SA vs PAK : बाबर आजम का पहले वनडे में शतक, विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरूआत की। दक्षिण अफ्रीका से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम के शतक से मजबूत पोजीशन हासिल कर ली। बाबर ने 104 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। इस दौरान वह सबसे तेज 13 शतक लगाने पहले अंतरराष्ट्रीय प्लेयर भी बन गए। बाबर ने यह रिकॉर्ड महज 76 पारियों में पाया। खास बात यह रही कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ गए।

सबसे तेज वनडे का 13वां शतक (पारियां)
बाबर आजम 76 हाशिम अमला 83 विराट कोहली 86 क्विंटन डी कॉक 86 डेविड वार्नर 91
सेना देशों में बाबर के शतक
100 बनाम ऑस्ट्रेलिया 115 बनाम इंगलैंड 101 बनाम न्यूजीलैंड 103 बनाम दक्षिण अफ्रीका

अन्य समाचार