दरभंगा से लूटी गई कार से पूर्णिया के चिकित्सक के पुत्र का होना था अपहरण

दरभंगा। दरभंगा से लूटी गई कार से पूर्णिया के चिकित्सक के पुत्र का अपहरण किया जाता। इसका पर्दाफाश पूर्णिया से कार के साथ गिरफ्तार कर लाए गए बदमाश ने पूछताछ में की है। मामले में पुलिस ने अब तक चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश अब भी फरार चल रहा है। जिसकी खोज में मनीगाछी थाने की पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है। बताया जाता है कि 28 मार्च को पूर्णिया के टठिया घरारी निवासी फारूक आजम ने पटना से कैब की कार डीएल1जेडए-7157 दरभंगा के लिए बुक कराया। रात्रि के नौ बजे फारूक और आकाश सौरभ कार से सवार होकर मनीगाछी के कठरा गांव पहुंचे। जहां कार चालक व हजारीबाग निवासी कुलदीप कुमार साह को पकड़कर स्थानीय निवासी राहुल झा के हवाले कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश चिकित्स के पुत्र का अपहरण करने के लिए कार लेकर पूर्णिया चले गए। इधर, राहुल ने अपने सहयोगी विजेंद्र राय और कृष्णदेव यादव उर्फ सोनू की मदद से चालक को गांव के ही स्टेट बोरिग के कमरा में बंद कर दिया। कुछ देर के बाद मौका मिलते ही चालक जान बचाकर वहां से फरार हो गया। किसी तरह से वह थाना पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद छापेमारी कर राहुल सहित उसके दोनों सहयोगियों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में राहुल ने अपने अन्य साथियों के विषय में जानकारी दी। इसके बाद यहां की टीम पूर्णिया पुलिस की मदद से छापेमारी कर मो. फारूक आजम को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने खजांची हाट थानाक्षेत्र से कार को बरामद कर लिया। हालांकि, इस बीच आकाश सौरभ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि फरार आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, गिरफ्तार चार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार