चार केंद्रों पर लगाया जा रहा टीका

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के रेफरल अस्पताल सहित चार स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। छुट्टी के दिन भी टीकाकरण जारी है। रेफरल अस्पताल में पूर्व प्रखंड प्रमुख महेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया प्रो. बैजनाथ प्रसाद भगत, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सियाराम भगत, शक्ति केंद्र प्रभारी जगन्नाथ चौधरी, कांग्रेस जिला सचिव विजय ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने टीका लिया। टीका लेने के बाद इन लोगों ने बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। कहा कि कोरोना का दौर अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी लोगों को टीका लेना चाहिए। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि सिमराही, गणपतगंज, परमानंदपुर, करजाईन बाजार, राधानगर के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का टीका कैंप लगाकर दिया जा रहा है। गुरुवार तक 6337 लोगों को टीका दिया जा चुका है। इस मौके पर एएनएम सुषमा भारती, सविता कुमारी मौजूद थी। ----------रोड जाम किया--------------------

मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति यह भी पढ़ें
-जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के गोठ बरुआरी पंचायत के बरैल मिली, कैम्प टोला निवासी मो. इस्लाम, कजरा निवासी परमेश्वर सिंह एवं मल्हनी पंचायत के सोनक निवासी रहमतुल्लाह की हत्या को ले ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। शुक्रवार को तीनों शव के पोस्टमार्टम उपरांत इस्लाम के शव को ले लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित हुसैन चौक को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। जाम करने वालों में पीड़ित परिवार के सदस्य भी शामिल थे। हालांकि जाम कुछ देर ही रहा। लोगों का कहना था कि इस्लाम की बेटी की शादी थी। जबतक तीनों परिवारों को न्याय एवं परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी के साथ-साथ मुआवजा नहीं दिया जाएगा तबतक जाम नहीं हटेगा। वे लोग जिलाधिकारी को बुलाने की बात पर अड़े थे। हालांकि जाम की सूचना पर डीएसपी कुमार इन्द्रप्रकाश व थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल जाम स्थल पर पहुंचे और जामकर्ता को समझाते हुए कहा कि पुलिस को समय दीजिए और काम करने दीजिए। बैठ कर बात करते हैं, जो सरकारी प्रावधान है उसके तहत सहायता मिलेगी। दोनों पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण माने और शव को ले अपने घर की ओर चल दिए। -------------------------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार