एकदिनी क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम,कोहली-हाशिम अमला को छोड़ा पीछे

इस मामले में आजम ने दक्षिण अफ्रीकाई दिग्गज हाशिम अमला और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। हाशिम अमला ने 83 पारियों में 13 शतक पूरा किया था,जबकि कोहली ने 86 पारियों में 13 शतक जड़े थे। हालांकि, बाबर आजम का ये विश्व रिकॉर्ड नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 76 पारियों में 13 शतक जड़े हैं।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में चार अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला सेंचुरियन में 7 अप्रैल को खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

अन्य समाचार