IPL 2021: नए नियमों से लेकर पुराने खिलाड़ियों तक, आईपीएल-14 में क्या-क्या अलग होगा

आईपीएल का 14वां सीज़न 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. कोरोना संकट के दौर में इस बार बिना दर्शकों के मैच कराने की तैयारी चल रही है. लेकिन इस बार सीज़न में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है.

जानिए, क्या-क्या नया होगा इस बार के आईपीएल में:
1. चेतेश्वर पुजारा की वापसी
भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की आईपीएल में एक तरह से उपेक्षा ही हुई है.
अपनी ठोस बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले पुजारा प्रत्येक गेंद पर चौक्के-छक्के जमाने वाले फॉर्मेट में फ़िट साबित नहीं हुए. लेकिन इस बार वे आईपीएल में सात साल बाद अपनी वापसी करेंगे.
पुजारा अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
इन टीमों के लिए उन्होंने 30 मैचों में 390 रन बनाए, उनके नाम महज़ एक हॉफ़ सेंचुरी है. लेकिन इस बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने दल में शामिल किया है.
कुछ ही दिन पहले चेन्नई टीम के प्रैक्टिस सेशन में छक्का लगाते हुए उनकी तस्वीर सामने आयी है.
2. अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस सीज़न में पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नज़र आएंगे. उन्हें बेस प्राइस 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा है.
2020 के आईपीएल सीज़न के दौरान अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम के नेट बॉलर रहे थे. वो मुंबई की ओर से विभिन्न आयु वर्ग की क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं.
वो भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास करते भी नज़र आए हैं. श्रीलंकाई दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी वो शामिल रहे हैं.
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्जुन स्विंग गेंदबाज़ी करते हैं, वो उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं.
अर्जुन भारत की अंडर-19 और मुंबई की अंडर-19 टीम की ओर से खेल चुके हैं.
कुछ ही दिनों पहले उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट में मुंबई की ओर से डेब्यू किया है. हरियाणा और पुडुचेरी के ख़िलाफ़ उन्हें एक-एक विकेट मिला था.
2017-2018 की कूच बिहार ट्रॉफ़ी के दौरान मुंबई की अंडर-19 टीम से खेलते हुए उन्होंने 19 विकेट चटकाए.
अर्जुन को लॉर्ड्स की इंडोर अकेडमी में भी अभ्यास करने का मौक़ा मिल चुका है, जिसे क्रिकेट का मक्का कहा जाता है.
उस दौरान उन्हें इंग्लैंड टीम के साथ अभ्यास करने का मौक़ा भी मिला था.
तब इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ की तैयारी कर रही थी. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरिस्टो अर्जुन की गेंद पर घायल हो गए थे.
बेयरिस्टो के अलावा इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज़ भी अर्जुन की तेज़ी और नियंत्रण से प्रभावित हुए थे.
3. ऋषभ पंत-संजू सैमसन करेंगे कप्तानी
आईपीएल के इस सीज़न में दो नए कप्तानों का जलवा देखने को मिलेगा.
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीज़न में स्टीव स्मिथ को अजिंक्या रहाणे की जगह कप्तानी सौंपी थी.
पिछले सीज़न में स्मिथ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा था, इसे देखते हुए टीम प्रबंधन ने युवा बल्लेबाज़ संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया है.
26 साल के संजू सैमसन अब तक आईपीएल में 107 मैचों में 2584 रन बना चुके हैं. उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 133.74 रहा है.
आईपीएल में अब तक वो दो शतक भी बना चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के पहले सीज़न में आईपीएल की चैंपियन रही थी. लेकिन इसके बाद टीम एक बार भी ख़िताब जीत नहीं सकी है.
राजस्थान की ओर से अब तक शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ और अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
कप्तान के तौर पर संजू सैमसन की चुनौती युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस मौरिस और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को संभालने की होगी.
वहीं, दूसरी ओर ऋषभ पंत महज़ 23 साल की उम्र में आईपीएल में कप्तानी को तैयार हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अपना कप्तान बनाया है.
नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट की वजह से इस आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह टीम प्रबंधन ने उपकप्तान ऋषभ पंत को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है.
पिछले पांच महीनों से ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाज़ी और कीपिंग से लगातार चर्चा में रहे हैं. हालांकि इससे पहले ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं.
ऋषभ पतं दिल्ली कैपिटल्स के 13वें कप्तान हैं. उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, जेम्स होप्स, महेला जयवर्धने, रॉस टेलर, डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन, जेपी ड्यूमिनी, ज़हीर ख़ान, करुण नायर और श्रेयस अय्यर दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं.
कप्तानी के लिए टीम में आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और शिखर धवन दावेदार थे लेकिन ऋषभ पंत को उनकी उम्र का फ़ायदा मिला है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक एक बार भी ख़िताब नहीं जीत सकी है, हालांकि पिछली बार टीम फ़ाइनल तक पहुंची थी.
4. सभी मैच न्यूट्रल वैन्यू पर
कोरोना के चलते आईपीएल के इस सीज़न के दौरान सभी टीमों को न्यूट्रल मैदान पर मैच खेलने होंगे.
इस बार बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में आईपीएल के मैच होंगे.
पूरे सीज़न के दौरान किसी भी टीम को तीन बार ही यात्रा करने का मौका मिलेगा.
आईपीएल के मूलभूत प्रावधानों के मुताबिक सभी टीम को सात मैच अपने घरेलू मैदान में खेलने का मौका मिलता है जबकि सात मैच दूसरी टीमों के मैदान पर.
घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ टीम को मिलता है. हालांकि कोरोना के चलते, इस बार सभी टीमों को न्यूट्रल जगहों पर मैच खेलने होंगे.
इसके अलावा सभी मैचों के दौरान दर्शक भी मौजूद नहीं होंगे.
5. मुंबई का दबदबा
घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम बेहद मज़बूत मानी जाती है. इसलिए मुंबई के कई खिलाड़ी आईपीएल में अपना खेल दिखाते नज़र आएंगे.
मुंबई की ओर से खेलने वाले रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे और अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी है.
मुंबई के सरफ़राज़ ख़ान आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे.
शार्दुल ठाकुर चेन्नई सुपर किंग्स के आक्रामण दस्ते में शामिल हैं जबकि पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे.
महाराष्ट्र की ओर से खेलने वाले रितुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के उभरते स्टार हैं.
उनके टीम के साथ राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगे जबकि दर्शन नालकंडे पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हैं.
महाराष्ट्र क्रिकेट से निकल कर भारतीय टीम तक पहुंचे केदार जाधव इस बार सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बन गए हैं.
6. किंग्स इलेवन पंजाब अब पंजाब किंग्स
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है.
टीम और कप्तानों के संयोजन को बदलते-बदलते इस बार टीम ने अपना नाम ही बदल लिया है.
प्रीति ज़िंटा और नेस वाडिया की टीम अब तक 12 कप्तानों को आज़मा चुकी है, लेकिन ना तो भारतीय और ना ही विदेशी कप्तान टीम को ख़िताब दिला सके हैं.
7. ऑन फ़ील्ड अंपायर से सॉफ्ट सिग्नल नहीं
जब भी थर्ड अंपायर कोई फ़ैसला लेते हैं तो वे उससे पहले ऑन फ़ील्ड अंपायर के फ़ैसले को महत्व देते थे. लेकिन अब यह आईपीएल में नहीं होगा. क्योंकि इस सीज़न में ऑन फ़ील्ड अंपायर के सॉफ़्ट सिग्नल को बहुत अहमियत नहीं मिलेगी और थर्ड अंपायर अपना फ़ैसला खुद ले सकते हैं.
अब तक फ़ील्ड अंपायर अपना सॉफ्ट सिग्नल देते थे जिसे थर्ड अंपायर महत्व देते थे.
इससे कुछ फ़ैसले प्रभावित भी होते थे लेकिन इस सीज़न से फ़ील्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल देंगे ज़रूर, पर थर्ड अंपायर अपना फ़ैसला पूरी तरह जाँच पड़ताल के बाद देंगे.
8. 90 मिनट में पारी ख़त्म करना अनिवार्य
आईपीएल मैच देरी से ख़त्म होते हैं, यह शिकायत लगातार रही है.
इस शिकायत को दूर करने के लिए आईपीएल के इस सीज़न से नया नियम लागू किया जा रहा है.
प्रत्येक टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे. इस नियम के उल्लंघन पर कप्तान सहित पूरी टीम पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
अगर किसी टीम ने दो बार इसका उल्लंघन किया तो टीम को कड़ी सज़ा मिल सकती है और कप्तान पर कुछ मैचों की पांबदी लगायी जा सकती है.
9. एक घंटे के अंदर सुपर ओवर
अगर कोई मैच टाई हो गया तो अगले एक घंटे के अंदर मैच का फ़ैसला सुपर ओवर से हो जाना चाहिए.
अगर एक घंटे के अंदर फ़ैसला नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिये जाएंगे.
10. शॉर्ट रन का फ़ैसला करेंगे थर्ड अंपायर
अब तक शॉर्ट रन का फ़ैसला फ़ील्ड अंपायर करते रहे हैं. लेकिन अब शॉर्ट रन का फ़ैसला थर्ड अंपायर करेंगे.
अगर थर्ड अंपायर को लगेगा कि शॉर्ट रन के लिए फ़ील्ड अंपायर ने ग़लत फ़ैसला दिया है तो थर्ड अंपायर फ़ील्ड अंपायर के फ़ैसले को बदल सकते हैं.
इसी तरह से थर्ड अंपायर नो बॉल के फ़ैसले को भी बदल सकते हैं.
11. इस सीज़न जो खिलाड़ी नज़र नहीं आएंगे
ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉटसन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने पिछले सीज़न संन्यास लेने की घोषणा की थी.
वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स और मलिंगा मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे.
इन दोनों के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, मिचेल मार्श, जोस फिलिप, डेल स्टेन और श्रेयस अय्यर इस सीज़न में नज़र नहीं आएंगे.
हेज़लवुड ने दो महीने तक बायो बबल में रहने की चुनौती के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है, जबकि मिचेल मार्श घायल हैं.
डेल स्टेन ने भी ख़ुद को इस सीज़न के लिए अनुपलब्ध बताया है, जबकि श्रेयस अय्यर कंधा चोटिल होने की वजह से बाहर हुए हैं.
,
source: bbc.com/hindi

अन्य समाचार