चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार

जमुई। सिकंदरा मुख्य चौक के इर्द-गिर्द पांच दुकान में हुई चोरी मामले में 48 घंटे के अंदर सिकंदरा पुलिस ने सभी सामान की बरामदगी के साथ 5 चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सोमवार को एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने सिकंदरा थाने में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। एसडीपीओ ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि शेखपुरा रोड एवं लखीसराय रोड की पांच दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की गई थी। जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक छापेमारी टीम गठित की गई। उक्त कांड का टीम के द्वारा पर्दाफाश कर कांड में संलिप्त कुल 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में चोरी हुए 11 बोरा चावल, तीन बोरी आलू, 3 बोरा मुढी, तीन बोरा चोकर एवं चोरी में उपयोग किया गया। ठेला, रिक्शा एवं अन्य सामग्री की बरामदगी की गई। उन्होंने कहा कि चोरी का मुख्य सरगना लखीसराय रोड स्थित सिमरतल्ला निवासी मुकेश राम पिता जागेश्वर राम है। जिसके द्वारा चंदन कुमार पिता प्रह्लाद केशरी,सूरज कुमार पिता रामदेव यादव, सुमित कुमार पिता रामेश्वर सहनी, दीपक कुमार पिता सोहन साव को उक्त कार्य के लिए प्रेरित किया जाता था और काम करने पर एक से दो हजार रुपया लोगों के बीच बांट दिया जाता था। बताया कि सूरज कुमार पिता रामदेव यादव जिसका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा के साथ अवर निरीक्षक राकेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान, लालबाबू महतो एवं थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल एवं सशस्त्र बल शामिल था। जिनके द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा गया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार