भवानीपुर ने 31 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा क्रिकेट क्लब समदागढ़ी में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला समदा बनाम भवानीपुर खेला गया। इस मैच में भवानीपुर टीम के कप्तान क्रांति कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करते हुए भवानीपुर के खिलाड़ी रोहित ने 98 रन, क्रांति ने 2, अल्बर्ट ने 36, सागर ने छह, दीपांशु ने 12, रौशन ने 2, पीयूष ने 5 रन एवं अजय ने 1 रन बनाते हुए कुल 20 ओवर में 183 रन का स्कोर खड़ा किया। समदा टीम ने गेंदबाजी करते हुए संतोष 2, धर्मेंद्र 3 आलोक 1 राजेश 2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए समदा टीम के खिलाड़ी राजेश ने 41 रन, संतोष ने 38 रन, आलोक ने 16 रन, अमलेश ने 13 रन बनाया। इस प्रकार भवानीपुर ने 31 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रोहित एवं मैन ऑफ द सीरीज राजेश को दिया गया। विजेता टीम को 2500 रुपये एवं उपविजेता टीम को 1500 रुपये की नगद राशि व कप मुखिया जयप्रकाश पासवान व पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र दास के द्वारा दिया गया। समाजसेवी विजय दास के द्वारा बाउंड्री लाइन से बाहर कैच लेनेवाले दर्शकों को 101 रुपये की नकद राशि दी गई। अंपायर के रूप में ब्रजेश यादव, संतोष मुखिया, कमेंटेटर के रूप में राजेश कुमार मेहता व रंजीत कुमार यादव एवं स्कोरर के रूप में सुनील थे। आयोजन समिति के व्यस्थापक के रूप में जितेंद्र कुमार यादव, कृष कुमार यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, रामप्रसाद उर्फ रामू एवं अन्य मौजूद थे।
आ‌र्म्स एक्ट के मामले में छह वर्ष कारावास यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार