खेल को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार : श्रेयसी

मुंगेर । प्रखंड के मोतीलाल आर्यावती उच्च विद्यालय प्रसंडो के मैदान पर खेले जा रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला प्रसंडो टीम बनाम कौड़िया पंचायत टीम के बीच खेला गया। जिसमें पीसीसी प्रसंडो टीम ने कौड़िया पंचायत टीम को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कौड़िया पंचायत की टीम निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट खोकर 142 रनों का लक्ष्य प्रसंडो के समक्ष रखा। जिसमें रूपेश ने 45, राहुल ने 25 रनों की बेहतरीन पारी खेली । प्रसंडो की ओर से गेंदबाजी में अतुल ने तीन, अमन और दीपक ने दो-दो विकेट चटकाए । जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रसंडो की टीम चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए । जिसमें अतुल ने 49, बिट्टू ने 48 जबकि दीपक ने 25 रनों की शानदार बल्लेबाजी की । कौड़िया पंचायत की ओर से गेंदबाजी में कप्तान रूपेश ने दो सफलता अर्जित की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रसंडो के अतुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कौड़िया पंचायत के रूपेश को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। मैच के अंपायर समरेश आनंद और शंभू थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शूटर और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन उन प्रतिभाशाली बच्चे को खोज निकालने का काम सरकार का है। उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात का है कि बिहार में अभी तक शूटिग रेंज नहीं खुला है। लेकिन सरकार के मंत्री द्वारा सकारात्मक जवाब मिला है कि इस बार बिहार में शूटिग रेंज खोला जाएगा । अभी तक हमारे जितने बच्चे हैं। वे अपने दम पर आगे बढ़ रहे हैं और नाम रोशन कर रहा है। 630 करोड़ राजगीर के लिए स्वीकृत हुए हैं। इससे बच्चों के बीच खेल की रूचि बढ़ेगी । खेलकूद में बच्चों के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है । उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश पासवान, संजय कुमार सिन्हा, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, अमर कुमार, रूपेश सिंह, सोनू कुमार, रामनिवास सिंह, विभास कुमार सिंह, सोहन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार