अग्नि पीड़ितों के बीच वस्त्र वितरण

किशनगंज। कोचाधामन प्रखंड अंर्तगत सोन्था पंचायत के प्रवानटोली में गत दिनों घटित अगलगी की घटना में तीन परिवारों का घर जल कर खाक हो गया था। जसीम आलम, हैदर आलम व इजरारूल आलम का रहने का घर पूरी तरह जल गया था। पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रवक्ता मुजाहिद आलम साहब मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ित परिवारों से मिले और कोचाधामन अंचलाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द पड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने जमीलुर रहमान महबूबा खातून मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से पड़ित परिवारों के बीच वस्त्र वितरण किया। मौके पर बाबर आलम, उप मुखिया नूर बाबू, मुजाहिद आलम, सद्दाम भारती, नजीब मोहम्मद, अहबर, हसन रेजा, शहरोज आलम पप्पू, आवैस आलम आदि मौजूद रहे।


----------------
पटना हवाई अड्डा से नाबालिग बरामद
सवांद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पटना हवाई अड्डे से बरामद करने में सफलता पाई। पिता की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ही अपहृता को बरामद करते हुए दो नामजद आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार छह अप्रैल को पीड़ित पिता ने बहादुरगंज थाने में 17 वर्षीया पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए सात युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया था। वहीं अपहृता ने अपने मोबाइल से पिता को पटना एयरपोर्ट पर होने की जानकारी दी थी। जहां से उसे अपहरणकर्ता मुंबई ले जाने की तैयारी में था। इसकी सूचना पाकर बहादुरगंज थाने की पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से टंगटंगी निवासी दो आरोपित सुड्डू और सादाब को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को मेडिकल के लिए बरामद नाबालिग को सदर अस्पताल ले जाया गया और गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार