बरहरी को हराकर पुरैनी ने किया फाइनल में प्रवेश

मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला के खेल मैदान में स्थानीय युवाओं के सौजन्य से सद्भावना कप जूनियर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पुरैनी की टीम ने बरहरी की टीम को 55 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यहां खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में पुरैनी टीम के कप्तान राजू स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरैनी की टीम ने सद्दाम के पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 47, मुकेश भारती के एक छक्के व चार चौके की मदद से 40, गुड्डू के तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 37 व आशीष के तीन छक्के की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बनाए। बरहरी की ओर से धीरज एवं बबलू ने एक विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी बरहरी की टीम पुरैनी के सधी गेंदबाजी और चुस्त- दुरूस्त क्षेत्ररक्षण के आगे काफी बेबस दिखी। बरहरी की टीम सत्यम के दो छक्के और दो चौके की मदद से 30, सलमान के एक छक्के व तीन चौके की मदद से 21 और मनोज के एक छक्के व एक चौके की मदद से 12 रनों की पारी के बावजूद 104 रनों पर आउट हो गई। पुरैनी की ओर से आशीष ने पांच, धीरज ने चार व मुकेश भारती ने एक विकेट लिए।मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरैनी टीम के आशीष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक जहां संजय शिकारी व राधे मंडल थे। वहीं स्कोरर सौरव कुमार थे, जबकि उद्घोषक के रूप में मुकेश शर्मा और डॉ. चंद्रशेखर साह ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

लॉकडाउन की आहट से घर लौटने लगे मजदूर यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार