बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार की रात शादी समाराहे में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी को गोल लग गई। गोली लगने से घायल डांसर को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव की यह घटना है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस यह पता लगा रही है कि शादी समारोह के दौरान किसने फायरिंग की।