कार्यक्रम के जरिए योजना की दी गई जानकारी

संसू, बथनाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर पंचायत भवन में बुधवार को जिला निबंधन परामर्श केंद्र अररिया के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बेरोजगार युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श पदाधिकारी अररिया बिहार के सहायक प्रबंधक सतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं का बल के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा कुशल युवा कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया गया । मौके पर सहायक प्रबंधक डीआरसीसी अररिया ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा युवा वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत तीन योजना चला रही है जिसमे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत एक हजार रुपया प्रति महीने दो वर्षों तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले बेरोजगार इंटर पास जो अध्यनरत नहीं है तथा रोजगार की तलाश कर रहे हैं इस योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाना है । वहीं उन्होंने बताया कि जो छात्र मैट्रिक पास होने के बाद पॉलिटेक्निक 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद उच्च शिक्षा के लिए पढ़ना चाहते है उन्हें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से चार लाख तक का ऋण दिया जाएगा । कुशल युवा का लाभ मैट्रिक उत्तीर्ण युवा ले सकते हैं इसके माध्यम से उन्हें हिदी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल एवं बेसिक कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है । कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में आए बेरोजगार युवाओं को पदाधिकारी द्वारा फॉर्म दिया गया तथा उनसे कहा गया कि गुरुवार को अररिया स्थित कार्यालय में जमा कर योजनाओं का लाभ उठाएं ।उक्त मौके पर सोनापुर पंचायत के मुखिया बसंत लाल दास ,उप मुखिया आनंद मोहन,डीआरसीसी कर्मी मुकेश कुमार , पीआरसी अर्चना कुमारी आदि कर्मी मौजूद थे।

तेज हुई कोरोना टीकाकरण की रफ्तार, रैंडम जांच पर भी सजग हुआ विभाग यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार