डीडीसी ने लिया क्रॉप कटिग का जायजा

खगड़िया। रबी फसल की कटाई जारी है। अधिकारी लगातार क्रॉप कटिग कार्य का जायजा ले रहे हैं। डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने सदर प्रखंड के गौड़ाशक्ति पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार द्वारा प्रायोजित पंचायत स्तरीय रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में फसल कटनी कराया गया। प्रयोग के लिए किसान रामविलास ठाकुर के खेत को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप रैंडम नंबर के आधार पर चयनित किया गया था। रैंडम तालिका आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं पांच मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण किया गया एवं इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की गई। कटाई के पश्चात गेहूं के दाने का वजन 17 किलो 230 ग्राम मापा गया। इस आधार पर प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 34 क्विटल 46 किलोग्राम आंकी गई। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल तक


सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में बीडीओ रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में एक बैठक हुई। जिसमें पंचायत सचिव और विकास मित्र शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन योजना, पंचायत चुनाव की तैयारी, दिव्यांग डिजिटल प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाणीकरण आदि कार्यों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा कि अब दिव्यांगों को डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अनुदान के तहत फिर पंचायत स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे। जिसकी अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण होना है। करीब 15 हजार का हो चुका है। शेष का नहीं होने पर उनका पेंशन अप्रैल माह के बाद बंद हो जाएगा। इसमें प्रगति लाने की जरूरत है। कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी आरंभ कर दें।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार