12 साल बाद दिल्ली के दोनों ओपनर्स ने बनाए चेन्नई के खिलाफ 50, यह है इस मैच की 10 बड़ी बातें

189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने जीत की बुनियाद रख दी और चेन्नई मकुबाले में कहीं दिखी ही नहीं। दोनों ओपनर्स ने चेन्नई के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और अर्धशतकीय पारी खेली। आइए जानते हैं इस मैच से संबंधित 10 बड़ी बातें।

1) 699 दिन बाद आईपीएल खेल रहे सुरेश रैना ने आईपीएल 2021 का पहला अर्धशतक जड़ा।
2) महेंद्र सिंह धोनी 6 साल बाद आईपीएल करियर में डक पर आउट हुए।
3) शिखर धवन. ने आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने में विराट कोहली (44) की बराबरी की।
4) शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 में पहले विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी की।
5) दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने 12 साल बाद चेन्नई के खिलाफ शतकीय साझेदारी की।
6) आर अश्विन ने 1 विकेट लेकर 47 रन दिए यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा सबसे खराब बॉलिंग फिगर है।
7) इस पूरे मैच में सिर्फ 1 ही स्पिनर 1 विकेट निकाल पाया। (आर अश्विन 1- 47 रन)
8) सुरेश रैना 14वीं बार आईपीएल इतिहास में रन आउट हुए। उनसे ज्यादा धवन 15 और गंभीर 16 बार रन आउट हो चुके हैं।
9) दिल्ली की टीम के खिलाफ एम एस धोनी सर्वाधिक 2 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।
10) चेन्नई सुपर किंग्स 7 साल बाद आईपीएल में अपना पहला मैच हारी है।

अन्य समाचार