पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

बाबर आजम ने लगाया बेहतरीन शतक

सेंचुरियन,15 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (122) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 73) के बेहतरीन पारियों की बदौलत तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। दक्षिण अफ्रीका ने एडन मार्करम (31 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 63) और जनेमान मलान (40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। मार्करम और मलान के अलावा रैसी वान डेर डुसेन ने नाबाद 34, जॉर्ज लिंडे ने 22, कप्तान हेनरिक क्लासेन ने 15 और आंदिले फेहलुकवायो ने 11 रन बनाए।
204 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 197 रनों की मजबूत साझेदारी की। इस साझेदारी को लिजड विलियम्स ने आजम को आउट कर तोड़ा। आजम ने 59 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। इसके बाद रिजवान और फखर जमान (08) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 18 ओवर में एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

अन्य समाचार