IPL 2021 के बीच BCCI ने किया सालाना रिटेनरशिप का ऐलान, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मोटा पैसा

बीसीसीआई ने 2020-21 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की रिटेनरशिप का ऐलान कर दिया है. इसके तहत चार कैटेगरी में खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है. यह रिटेनरशिप अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक की है. इसके तहत रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को सबसे ऊपर सात करोड़ रुपये वाली ग्रेड ए प्लस के कैटेगरी में रखा है. वहीं आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को ग्रेड ए में रखा गया है. इसमें पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर यादव, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को ग्रेड बी में रखा गया है. इन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं एक करोड़ रुपये सालाना वाली ग्रेड सी में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी,दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को रखा गया है.
ALERT: BCCI announces annual player retainership 2020-21 – #TeamIndia (Senior Men) for the period from October 2020 to September 2021.
Payment structure: Grade A+ : INR 7 Cr Grade A : INR 5 Cr Grade B : INR 3 Cr Grade C : INR 1 Crhttps://t.co/WgtmO7pIOv pic.twitter.com/ycnPcXPYJu
- BCCI (@BCCI) April 15, 2021

अन्य समाचार