MI vs SRH in IPL 2021: रोहित शर्मा ने सर्वाधिक छक्का लगाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा

MI vs SRH in IPL 2021: रोहित शर्मा ने सर्वाधिक छक्का लगाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा

MI vs SRH in IPL 2021: रोहित ने सर्वाधिक छक्का लगाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा- मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी आईपीएल के नौंवे मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. रोहित हैदराबाद के खिलाफ जारी मैच में शानदार लय में दिख रहे हैं. आईपीएल में सर्वाधिक छक्का लगाने के मामले में रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ दिया. रोहित आईपीएल में सर्धाविक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Reply with your most memorable RO six in the IPL ?#OneFamily #MumbaiIndians #MI #IPL2021 #MIvSRH https://t.co/Ibc70wrII3
- Mumbai Indians (@mipaltan) April 17, 2021
रोहित शर्मा भी उन कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 5000 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 31 से ज्यादा की औसत से 5,300 से अधिक रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 39 अर्धशतक और 1 शतक बनाया.
क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने आईपीएल में 134 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. एबी डीविलियर्स 237 छक्कों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल- 351
आब डिविलियर्स- 237
रोहित शर्मा-217 *
एमएस धोनी- 216
विराट कोहली- 201
रोहित ने इस मैच में आउट होने से पहले 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. एडम मिल्ने मुंबई के लिए डेब्यू करेंगे. जैनसन की जगह उनको टीम में शामिल किया है.
वहीं लगातार दो हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच के लिए चार बदलाव किए हैं. ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम और टी नटराजन की जगह विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद को टीम में जगह मिली है.
टीमें ( प्लेइंग इलेवन)
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद

अन्य समाचार