बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आजम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अब तक कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ कल खेले गए तीसरे टी-20 में बाबर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल की 56 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे. वहीं आजम ने इस तक पहुंचने के लिए सिर्फ 52 पारियों का हीं समय लिया. आजम ने कल जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में ये मुकाम हासिल किया. साथ ही उन्होंने इस मैच में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 18वां अर्धशतक भी जमाया और 46 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए.
सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन 62 पारियों में पूरे किए थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैक्कुलम ने यह कारनामा 66 पारियों में पूरा किया था. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने 68 पारियों में अपने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरा करने का कमाल किया है.
हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर है. उनके नाम 52.65 की औसत से 3,159 रन दर्ज हैं. जबकि बाबर आजम इस लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 2035 रन बनायें हैं.
हाल ही में खत्म की थी वन डे में कोहली की बादशाहत
इस से पहले हाल ही में बाबर आजम ने 41 महीने के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत खत्म की थी. आजम रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम 865 प्वाइंट्स के साथ वनडे क्रिकेट के नए किंग बने हैं, जबकि 857 प्वाइंट्स के साथ विराट कोहली अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. रोहित शर्मा 825 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिया IPL से हटने का फैसला
IPL 2021: CSK के लिए बुरी खबर, निदेशक और अध्यक्ष L Sabaratnam का हुआ निधन

अन्य समाचार