लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों ने लगाई उठक-बैठक

फोटो : सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर बेवजह घूम रहे युवकों से उठक बैठक करवाता अंचल प्रशासन।

सीओ के साथ प्रशिक्षु डीएसपी गांव-गांव घूमते नजर आए
प्रशासन की सख्ती से बेवजह घूमने वालों में मचा हड़कंप
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए घोषित लॉकडाउन के अनुपालन में प्रखंड और अंचल प्रशासन सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और सीओ अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में रघुनाथपुर पुलिस गांव-गांव घूम लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटी। रघुनाथपुर-आंदर और रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क पर लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को उठक-बैठक करवाया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गयी कि अगली बार पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान चकरी बाजार में खुले एक चूड़ी-लहठी के दुकान को सील कर दिया गया। इधर टारी बाजार में एक सब्जी विक्रेता की दुकान लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सील किया गया। इधर शादी-विवाह में जाने वाले लोगों को भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया। सीओ ने कहा कि गांव हो या बाजार निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि कोरोना महामारी से हमें निपटना है तो लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करना ही होगा।

अन्य समाचार