कड़ी धूप में खड़े होने को मजबूर इंडियन बैंक के ग्राहक

अनदेखी

बैंक के बाहर नहीं है बैठने का कोई इंतजाम
महिलाओं को सबसे अधिक हो रही परेशानी
फोटो संख्या-08 शुक्रवार को हुसैनगंज बाजार स्थित इंडियन बैंक के बाहर खड़े लोग।
हुसैनगंज। एक संवाददाता
प्रखंड का केंद्र कहे जाने वाले हुसैनगंज बाजार स्थित इंडियन बैंक के ग्राहकों को लेनदेन के लिए बैंक के सामने घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ता है। बैंक के मुख्य द्वार पर न तो किसी तरह का शेड है और नहीं कहीं बैठने की जगह है। इस कारण लेनदेन के लिए आए यात्रियों को घंटों कड़ी धूप में जद्दोजहद करते हुए देखा जा सकता है। पुरुष मर्द व नौजवान तो फिर भी बर्दाश्त कर लेते हैं किन्तु बूढ़े व्यक्ति, महिलाएं व खासकर छोटे बच्चों के साथ आई महिलाओं के लिए घंटों धूप में खड़े रहना बेहद मुश्किल होता है। बैंक मैनेजमेंट की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए शामियाना या टेंट का उचित इंतजाम थोड़ी राहत भरी जरूर हो सकती थी। मगर पिछले कई दिनों से बैंक के बाहर एक तरफ महिलाओं व दूसरी तरफ पुरुषों की लंबी कतार देखते हुए भी बैंक की तरफ से शेड अथवा बैठने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही कोविड नियमों का उल्लघंन कर बैंक के मुख्य द्वार पर जमावड़े को लेकर स्थानीय सीओ द्वारा दो दिनों के लिए बैंक को सील किया गया था। बता दें कि दूर-दूर के दर्जनों गांव से लोग इस बैंक में प्रतिदिन ही सैकड़ों की तादाद में कैश ट्रांजेक्शन के लिए आते हैं। बावजूद बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए लचर व्यवस्था देखने को मिल रही है। बैंक के मुख्य द्वार पर खड़े गार्ड ने बताया कि बैंक मैनेजर के आदेशानुसार एक दफा में पांच से छह ग्राहकों को ही अंदर जाने की इजाजत है। ऐसे में जब तक अंदर गए सभी ग्राहक लेनदेन कर बाहर नहीं आ जाते तबतक दूसरे ग्राहक को यूंही बाहर इंतजार करना होगा।

अन्य समाचार