जिले में कोरोना के 173 नए मरीज मिले

एंटीजन किट से कुल 1302 लोगों की जांच की गई

ट्रूनेट मशीन से कुल 164 लोगों की जांच की गई थी
सीवान। निज प्रतिनिधि
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। जबकि इसके अपेक्षा लक्ष्य के अनुरूप जांच नहीं हो रही है। शुक्रवार को भी अन्य दिनों के मुकाबले में कम जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में कुल 173 नए मरीज मिले हैं। एंटीजन किट से कुल 1302 लोगों की जांच की गई थी। जिनमें से 133 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं जिले में सबसे अधिक मरीजों की संख्या सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र पर रहा। मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 26 मरीज मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर पचरुखी प्रखंड रहा जहां कुल 16 मरीज मिले। दूसरी तरफ ट्रूनेट मशीन से कुल 164 लोगों की जांच की गई, इनमें से 40 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं 310 लोगों की आरएमआरआई जांच सैम्पल ली गयी।

अन्य समाचार