जिले में आइसोलेशन केन्द्र बनाने की योजना नहीं

प्लान की खबर

चिन्हित
कई जगाहों पर केन्द्र बनाने के लिए भवन का हुआ चयन
हसनपुरा समेत कई जगहों पर अभी कोई सुगबुगाहट नहीं
फोटो संख्या: 04 बसंतपुर के सीएचसी में आइसोलेशन सेंटर के लिए तैयार कर रखें गए बेड।
बसंतपुर/सीवान। हिन्दुस्तान टीम
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित लोगों के शुरुआती इलाज के लिए आइसोलेशन केन्द्र बनाने की योजना को अभी स्टैंड बाई मोड पर रखा गया है। मसलन कई प्रखंडों में अभी आइसोलेशन सेंटर न बनाकर महज भवन का ही चयन किया गया है। जिले के बसंतपुर प्रखंड में अभी आइसोलेशन सेंटर बनाने की कोई योजना नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हेल्थ मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत सरकार भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए अभी चिन्हित किया गया है। हालांकि अभी वहां सुविधाओं की कमी है। वैसे अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 4 बेड का आइसोलेशन केन्द्र बनाया गया है। अभी तक कोरोना के गंभीर मरीजों को महाराजगंज अनुमंडलीय मुख्यालय व जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। अनुमंडल मुख्यालय में पहले से ही 100 बेड का कोविड डेडिकेटेड सेंटर काम कर रहा है। जहां जिले भर से आए कोरोना संक्रमित लोगों का शुरुआती इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बगल के जीएनएम कॉलेज को आइसोलेशन सेंटर बनाने के रूप में चिन्हित किया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। इसी तरह आंदर प्रखंड में भी आइसोलेशन सेंटर की कोई व्यवस्था नहीं है। हेल्थ मैनेजर मधुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त दो बेड की व्यवस्था की गई है। हसनपुरा प्रखंड में आइसोलेशन सेंटर बनाने की कोई सूचना नहीं है। वहीं पचरुखी प्रखंड में भी कहीं आइसोलेशन सेंटर नहीं बना है। जानकारी देते हुए बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि अभी ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। मैरवा प्रखंड में भी अब तक कोई आइसोलेशन सेंटर नहीं बना है। बीडीओ आलोक कुमार ने बताया कि ऐसी कोई सूचना अभीतक नहीं मिली है।

अन्य समाचार