रघुनाथपुर में संविदाकर्मी काला बिल्ला लगा कर रहे काम

युवा के लिए

रघुनाथपुर। सरकार की नीतियों के खिलाफ रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के संविदाकर्मी भी कला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। सरकार से 50 लाख की बीमा की घोषणा करने और मरने की स्थिति में आश्रितों को 60 साल की आयु तक पेंशन देने की मांगों को लेकर संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं। संविदाकर्मियों का आरोप है कि सरकार उनके साथ घोर अन्याय कर रही है। हम अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं, और हमारे लिए ही सरकार सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं कर रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक एम. आलम ने कहा कि वे लोग 11 मई तक काला बिल्ला लगाकर ही काम करेंगे। फिर भी सरकार का दिल नहीं पसीजता है तो वे लोग 12 मई से हड़ताल पर चले जाएंगे। कहा कि पिछले साल भी वे लोग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे, तब सरकार ने आश्वासन देकर मन में कुछ उम्मीद जगायी थी। लेकिन, सरकार अपना पिछला वादा निभाने के बजाय बिना सुरक्षा कवच के ही काम ले रही है।

अन्य समाचार