जिले में कोरोना के कुल 173 नए मरीज मिले

अलर्ट

एंटीजन किट से कुल 1436 लोगों की जांच की गई
ट्रू नेट मशीन से कुल 154 लोगों की जांच की गई थी
सीवान। निज प्रतिनिधि
जिले में तमाम सारी कोशिशों के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में कुल 163 नए मरीज मिले हैं। एंटीजन किट से कुल 1436 लोगों की जांच की गई थी। जिनमें से 159 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं जिले में सबसे अधिक मरीजों की संख्या सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र पर रहा। मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 25 मरीज मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर पचरुखी व भगवानपुर हाट प्रखंड रहा जहां कुल 16-16 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ ट्रू नेट मशीन से कुल 154 लोगों की जांच की गई, इनमें से 14 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं 303 लोगों की आरएमआरआई जांच सैम्पल ली गयी।
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सात मरीजों की मौत
डायट स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शुक्रवार की शाम से शनिवार की शाम तक कोविड व नॉक कोविड कुल सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं सेंटर में भर्ती कुल 21 मरीजों ठीक होकर घर वापस लौटे। एक मरीज को यहां से बेहतर इलाज को लेकर रेफर किया गया। शनिवार की शाम पांच बजे तक सेंटर में कुल 86 मरीज इलाजरत थे।

अन्य समाचार