बैकुंठपुर के चौक-बाजारों में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन

प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार सहित अन्य चौक बाजारों पर लॉकडाउन का अनुपालन नहीं हो रहा है। प्रशासनिक स्तर पर दूध, सब्जी, फल, किराना व दवा दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को पूर्णतः बंद करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन सब्जी, दूध, फल, व दवा दुकानों की आड़ में कपड़ा, जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक, जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानें धड़ल्ले से संचालित की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर चौक-बाजारों में कॉस्मेटिक, जनरल स्टोर, कपड़े की दुकानों पर ग्राहकों की उमड़ती भीड़ से संबंधित तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है। लेकिन, कई बाजारों में शाम में भी सब्जी बेची जा रही है। मोबाइल, साइकिल, मोटर गैरेज सहित अन्य दुकानों के संचालित होने की भी सूचनाएं मिल रही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ राकेश कुमार दुबे ने बताया कि जहां सूचना मिल रही है, वहां छापेमारी कर दुकानों को सील किया जा रहा है। बावजूद दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

अन्य समाचार