ICC WTC Final- न्यूजीलैंड के सामने मजबूत दिख रही है टीम इंडिया: Parthiv Patel

भारतीय टीम की अगली मंजिल इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है. पहली बार होने जा रहे इस मैच में टीम इंडिया 18-22 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में भिड़ेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का कहना है कि भारतीय टीम मजबूत दिख रही है.

पटेल ने कहा, 'अगर हम बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं, जो इंग्लैंड में बेहतर बल्लेबाजी करना जानते हैं. सभी स्कोर कर सकते हैं लेकिन इमेजिन कीजिए कि लोकेश राहुल टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो भी टीम कितनी मजबूत दिखेगी.'
डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन में होना है. पार्थिव ने कहा कि भारत के पास तेज गेंदबाज और स्पिनरों का भी मजबूत आक्रमण है और भारतीय टीम के पास बॉलिंग में भी अच्छा मिश्रण है.
इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'तेज गेंदबाजों की बात करें तो हमारे पास जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी हैं. अगर इनमें से कोई फिट नहीं भी हो तो मोहम्मद सिराज और उमेश यादव विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. टीम में काफी मजबूती है.'
उन्होंने कहा, 'इसके बाद अक्षर पटेल हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ कई मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे थे. वह रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आए थे और लगा था कि जडेजा बाहर रहेंगे.' पार्थिव ने कहा, 'अब जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी वापस आई है तो मेरे अनुसार टीम काफी मजबूत दिख रही है.'

अन्य समाचार