आईसीसी टूर्नामेंट का यह प्रचलन रहा जारी, तो WTC फाइनल में भारत को मिलेगी न्यूजीलैंड से हार

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है. दोनों ही टीमों में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

पिछले 6 आईसीसी टूर्नामेंटों में छह अलग-अलग विजेता
पिछले 8 सालों में आईसीसी के 6 बड़े टूर्नामेंट हुए हैं और इन 6 टूर्नामेंट में हर बार अलग-अलग विजेता देखने को मिले हैं. साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने जीता था. वहीं साल 2014 के टी-20 विश्व कप को श्रीलंका की टीम ने जीत लिया था.
साल 2015 का वनडे विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था. वहीं साल 2016 के टी-20 विश्व कप को वेस्टइंडीज की टीम ने जीत लिया था. वहीं साल 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान की टीम ने जीत लिया था. साल 2019 का विश्व कप इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया था.
2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी - इंडिया 2014 टी-20 विश्व कप - श्रीलंका 2015 वनडे विश्व कप - ऑस्ट्रेलिया 2016 टी-20 विश्व कप - वेस्टइंडीज 2017 सीटी - पाकिस्तान 2019 वनडे विश्व कप - इंग्लैंड 2021 डब्ल्यूटीसी - ???
प्रचलन रहा जारी, तो भारत को मिल सकती है हार
पिछले 6 आईसीसी टूर्नामेंट से अलग-अलग विजेता मिल रहे हैं अगर यही प्रचलन जारी रहता है, तो भारत को न्यूजीलैंड के हाथों WTC फाइनल में हार का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भारत साल 2013 में पहले भी टूर्नामेंट जीत चूका है. ऐसे में अलग विजेता न्यूजीलैंड ही हो सकती है.
भारतीय फैंस आईसीसी टूर्नामेंट के इस प्रचलन के टूटने की उम्मीद कर रहे होंगे. वहीं न्यूजीलैंड के फैंस इस प्रचलन के जारी रहने की उम्मीद कर रहे होंगे.
WTC फाइनल के लिए इस प्रकार है दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के निर्भर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर).
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर , टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग

अन्य समाचार