शोएब मलिक ने PCB पर लगाए आरोप, कहा- खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं बल्कि कनेक्शन पर होता है चयन

शोएब मलिक ने PCB पर लगाए आरोप

खेल। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) पर चयन में पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं। दरअसल मलिक ने कहा कि खिलाड़ियों (Players) को प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि कनेक्शन के दम पर टीम में चुना जाता है। वहीं मलिक का ये बयान पीसीबी (PCB) की सेलेक्शन कमेटी द्वारा जिम्बाब्वे सीरीज (Zimbabwe Series) के लिए खिलाड़ियों के चयन में कप्तान बाबर आजम (Captain Babar Azam) के सुझावों की अनदेखी के बाद आया है। बता दें कि, पाकिस्तान ने हरारे में हुई 2 टेस्ट की सीरीज (Harare Test) में जिम्बाब्वे को हराया था।
शोएब मलिक ने पाक पैशन डॉट नेट से बातचीत में कहा कि हमारे क्रिकेट में पसंद-नापसंद का एक सिस्टम काम करता है। क्रिकेट खेलने वाले बाकी देशों में भी ऐसा सिस्टम है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में ये ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जब हमारे क्रिकेट सिस्टम में हुनर को आपसी संबंधों पर तरजीह मिलना शुरू होगी, तो ही ये सिस्टम सुधरेगा। साथ ही मलिक ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का टीम में सेलेक्शन सिर्फ योग्यता के आधार पर होना चाहिए और कप्तान आजम को अपनी पसंद की टीम चुनने की पूरी आजादी भी मिलनी चाहिए।
कप्तान चुने अपनी पसंदीदा टीम
वहीं पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि मौजूदा स्क्वॉड में ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिन्हें बाबर आजम प्लेइंग-11 में मौका देना चाहते थे। लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं किया गया था। हालांकि, सभी की अपनी राय है, लेकिन मेरा मानना है कि सेलेक्शन पर आखिरी फैसला कप्तान का होना चाहिए। क्योंकि वो ही टीम के साथ मैदान पर लड़ता है।
PCB की आलोचना से टीम में जगह बनाना मुश्किल
इसके साथ ही मलिक ने ये माना कि देश के क्रिकेट की बोर्ड की आलोचना करने के बाद उनकी पाकिस्तान टीम में जगह बनाने की संभावना बहुत कम हो गई है। उन्होंने कहा कि मेरी किस्मत में जो भी कुछ भी है, वो किसी इंसान के नहीं, बल्कि अल्लाह के हाथ में हैं। अगर मुझे फिर से खेलने के लिए नहीं कहा जाता है, तो मुझे कोई पछतावा नहीं होगा। लेकिन अगर मैं साथी खिलाड़ियों की ओर से बात नहीं रखता तो इसका मुझे जरूर पछतावा होता।
गौरतलब है कि, मलिक ने पाकिस्तान के लिए पिछला वनडे दो साल पहले वर्ल्ड कप में खेला था। तब वो भारत के खिलाफ उतरे थे और शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे। वहीं, उन्होंने पिछला टी20 सितंबर 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था । शोएब ने पाकिस्तान के लिए 287 वनडे में 7534 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 9 शतक भी लगाए हैं। वहीं, 116 टी20 में इस ऑलराउंडर ने 124 के स्ट्राइक रेट से 2335 रन बनाए हैं।

अन्य समाचार