Indian Railways: देश के छह हजार रेलवे स्टेशनों पर दी जा रही है मुफ्त वाईफाई सेवा

नई दिल्ली, प्रेट्र। देश के छह हजार रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा दी जा रही है। झारखंड के हजारीबाग टाउन में शनिवार को वाईफाई की सेवा शुरू हुई। इसके बाद मुफ्त वाईफाई सेवा छह हजार रेलवे स्टेशनों तक पहुंच गई।

रेलवे ने सबसे पहले मुंबई रेलवे स्टेशन पर 2016 में मुफ्त वाईफाई सेवा मुहैया कराई थी। मुफ्त वाईफाई का 5000वां स्टेशन बंगाल में मेदिनीपुर स्टेशन बना। रेलवे ने रविवार को बताया कि 15 मई को ओडिशा के अंगुल जिले के जारापदा स्टेशन को भी यह सुविधा मुहैया कराई गई।
रेलवे ने कहा, 'रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरा करती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच में वृद्धि होगी और वहां के लोगों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यह ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल खाई को पाटने का भी काम करेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार