सीतामढ़ी में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरा, रिकवरी रेट 91 के पार, एक दिन में तीन मरे भी

सीतामढ़ी, जासं। लॉकडाउन ने लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर अब काबू करना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए मरीज मिलने से लेकर रिकवरी रेट तक पर लॉकडाउन का असर साफ तौर से देखने को मिल रहा है। इस पूरे हफ्ते संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी देखी गई तो वहीं मरीजों का रिकवरी रेट भी ऊपर उठा है। एक्टिव केसेज में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। कुल मिलाकर यह सुखद संदेश है। मगर, दो-एक दिन बाद संक्रमितों की मौत की घटनाएं खुशी को काफूर कर दे रही हैं। रविवार को एक दिन में इस जिले में तीन व्यक्तियों की कोरोना से मौत की घटना से लोग दहशत में आ गए। रविवार को 2186 व्यक्तियों की कोरोना जांच में महज 52 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि, यहीं आंकर पिछले हफ्ते तक दो सौ के पा रहा करता था। कोरोना से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 91.33 फीसद है। हालांकि, रविवार को पॉजिटिविटी रेट 3.8 फीसद दर्ज किया गया। रविवार को डुमरा में 14, रीगा में आठ, बेलसंड में सात, सोनबरसा में छह, रुन्नीसैदपुर में चार, सुप्पी, पुपरी, परसौनी में तीन-तीन, मेजरगंज में दो, बथनाहा व बोखड़ा में एक-एक केस मिले। परिहार, बैरगनिया, नानपुर, सुरसंड व बाजपट्टी में कोई केस नहीं मिला।

पुपरी में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को 49 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई। जिसमें तीन कोरोना संक्रमित मिले। जबकि ऑन लाइन निबंधित 160 युवाओं को टीकाकरण किया गया।

प्रखंड 16 मई तक कोरोना के एक्टिव केस

डुमरा 203

रुन्नीसैदपुर 30

परिहार 17

बथनाहा 32

सोनबरसा 60

मेजरगंज 35

बैरगनिया 18

सुप्पी 34

रीगा 25

पुपरी 56

नानपुर 25

बोखड़ा 37

चौरौत 12

सुरसंड 23

बाजपट्टी 20

बेलसंड 52

परसौनी 27

कुल एक्टिव केस : 706

अन्य समाचार