बिहार में कोरोना की नहीं हो पा रही समुचित जांच : रंजीत

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना के इस महामारी में लोगों की सुरक्षात्मक उपायों में केंद्र और बिहार सरकार विफल रही है। कोरोना वायरस के टेस्ट की बिहार में समुचित व्यवस्था नहीं है। टेस्ट के उपकरणों का आभाव है। इसलिए टेस्ट समुचित रूप में नहीं हो पा रहा है जिसके चलते वायरस फैलता जा रहा है। उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव के आवास पर पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में वेंटिलेटर काम नहीं कर रहा है। वेंटिलेटर संचालन के लिए न तो डॉक्टर हैं और न ही टेक्नीशियन। कहा कि कोरोना की पहली लहर से केंद्र और बिहार सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है। कोरोना की पहली लहर थोड़ी शिथिल होते ही सरकार लापरवाह हो गई। दूसरी लहर से बचने की कोई तैयारी नहीं की गई। इसके परिणाम स्वरूप कोरोना की दूसरी लहर लोगों की जान लेती चली जा रही है। बताया कि देश के लोगों को वैक्सीन देने के बजाय विदेशों में भेजा गया है और देश में वैक्सीन के लिए लोग जूझ रहे हैं। कहा कि जिस रफ्तार से उत्पादन और आपूर्ति हो रही है उससे कई बरस लग जाएंगे लोगों तक पहुंचने में। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार वैक्सीन के उत्पादन और आपूर्ति में तेजी लाए ताकि आमलोगों तक यह सुविधा मिल सके और लोगों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार