सबमरीन केबल सिस्टम क्या होता है? रिलायंस जियो के फैसले से क्या होगा ग्राहकों को फायदा

रिलायंस जियो (reliance jio) कंपनी अपने दो पार्टनर के साथ मिलकर 2 सबमरीन केबल सिस्टम लगाने जा रही है. इससे भारत के इंटरनेट डेटा की डिमांड को तेजी से पूरा किया जा सकेगा. सबमरीन डेटा केबल से आईएएक्स (IAX), आईईएक्स (IEX) सिस्टम शुरू होगा जो इंटरनेट के कंज्यूमर्स को कंटेंट और क्लाउड जैसी सुविधाएं आसानी से मुहैया कराएगा.

सबमरीन डेटा केबल से इंटरनेट यूजर्स को हाई कैपेसिटी, हाई-स्पीड सिस्टम की सुविधा मिलेगी. इस केबल सिस्टम के जरिये 200टीबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट सेवाएं मिलेंगे. यह सबमरीन केबल सिस्टम 16 हजार किलो मीटर के दायरे में फैला होगा.
सबमरीन डेटा केबल सिस्टम का अर्थ है जो समुद्र के अंदर से गुजरे. इस सिस्टम में केबल को समुद्र के भीतर से गुजारते हैं. टेलीकम्युनिकेशन सिग्नल ढोने के लिए दो जगहों के बीच समुद्र के रास्ते ये केबल बिछाए जाते हैं. ये केबल सागर और समुद्र से होते हुए जमीनी इलाकों तक जाते हैं और इंटरनेट जैसी सुविधाएं देते हैं.(खबर अपडेट हो रही है)

अन्य समाचार