वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी संभावित 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं, मार्नस लाबूशेन और कैमरन ग्रीन को टीम से शामिल नहीं किया गया है। टीम की कप्तानी आरोन फिंच को सौंपी गई है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज में पांच टी-20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है। कंगारू टीम पांच वर्ष के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। कंगारू टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 से 24 जुलाई तक सेंट लूसिया और बारबाडोस में आठ मुकाबले खेलेगी, जो इस साल के आखिर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अहम तैयारी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीमः आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्ड्सन, झाय रिचर्ड्सन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंची न्यूज़ीलैंड की टीम

अन्य समाचार