ये है भारत का सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, ग्राहक कल से कर सकेंगे खरीदारी

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारतीय मार्केट में अभी हाल ही में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ सबसे सस्ता Realme 8 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 18 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे। फोन को दो कलर ऑप्शन सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक के साथ पेश किया गया है।

Realme 8 5G की कीमत
आपको बता दें कि Realme 8 5G को पिछले महीने 4GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध करवाया गया था। 4GB + 128GB की कीमत 14,999 है। जबकि 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 है। वहीं, नए 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
Realme 8 5G के फीचर्स
Realme 8 5G में 6.5-इंच LCD डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें FHD + 1080 X 2400 पिक्सेल का रिज़ॉल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 405 PPI है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Dimensity 700 5G का उपयोग किया गया है। यह माइक्रोएसडी स्लॉट, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ए-जीपीएस के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए, Realme 8 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है,जो 18W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है।

अन्य समाचार