गोपालगंज में 24 घंटे में 397 हुए ठीक, 188 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : गांवों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच इसे मात देने वाले लोगों का आंकड़ा जिले में बेहतर होता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 397 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की। इस बीच जिले में पॉजिटिविटी दर में भी कमी आयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जिले में 188 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। लेकिन कोविड को हराने वाले लोगों का आंकड़ा संक्रमित मिले लोगों से दोगुना रहा। सोमवार को कोरोना को मात देने वाले लोगों में 15 ऐसे भी रहे जिन्हें कोविड केयर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। कोविड पॉजिटिव मिले नए लोगों में युवा वर्ग के लोगों की संख्या अधिक दिख रही है। प्रशासनिक स्तर पर कोविड से संक्रमित मिल रहे अधिकांश लोगों की हालत सामान्य होने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनकी लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना का रिकवरी रेट दिन प्रतिदिन बेहतर होने पर राहत की सांस लिया है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से जिले में कोविड संक्रमित लोगों का आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा औसतन दो सौ के आसपास था। जो मई माह में दो व तीन सौ के आंकड़े के आसपास बना रहा। 10 मई के बाद संक्रमण के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव प्रारंभ हुआ है। पिछले चार दिन में जिले में मई माह के पहले सप्ताह के मुकाबले संक्रमित लोगों के मिलने के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3330 लोगों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर एहतियात के तौर पर लोगों से मास्क व शारीरिक दूरी के अनुपालन करने को लेकर लगातार कड़ाई बरतने का कार्य जारी है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोविड के अबतक सामने आए कुल 13,760 मामलों में से 12,105 लोग ठीक हुए हैं। जबकि कोविड से जिले में कुल 37 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या वर्तमान समय में 1618 पर है। जो पिछले 23 दिनों में सबसे कम है।
इनसेट
88 प्रतिशत पर पहुंचा रिकवरी का दर
गोपालगंज : मई माह में कोरोना की रफ्तार जिले में तेज रही है। बावजूद इसके मई माह के दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों में करीब सात सौ लोगों के ठीक होने के साथ ही जिले में कोविड से रिकवरी का रेट और बेहतर हो गया है। सोमवार को जिले में कोरोना से रिकवरी का रेट 88 प्रतिशत तक पहुंच गया। प्रशासनिक स्तर पर उम्मीद जताई गई है कि अगले दो दिनों में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। ज्ञातव्य है कि मई माह के दौरान 4722 लोग जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इनसेट
मई माह में कब मिले कितने कोरोना संक्रमित
1 मई 238
2 मई 300
3 मई 286
4 मई 280
5 मई 315
6 मई 306
7 मई 315
8 मई 283
9 मई 168
10 मई 507
11 मई 362
12 मई 419
13 मई 182
14 मई 81
15 मई 301
16 मई 191
17 मई 188
कुल 4722
इनसेट
कोरोना मीटर
गोपालगंज
ताजा नए मामले 188
एक दिन पहले के मामले 191
वर्तमान में संक्रमित 1618
कुल मामले 13760
बचाए गए 12105
मौतें 37

अन्य समाचार