एसएसबी ने वाहन में लदे 15 मवेशी को किया जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज। वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण में भी तस्करी का धंधा जारी है। इसी क्रम में रविवार की देर रात्रि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 बटालियन के कुर्लीकोट कंपनी के एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के पीपरीथान के समीप एनएच 327 ई पर मवेशी लदा वाहन के साथ चार तस्करों को दबोचते हुए कुर्लीकोट थाने के हवाले किया है। कुर्लीकोट पुलिस चारों तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 बटालियन के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी के लदे मवेशियों से लदे वाहनों को तस्करों द्वारा सड़क मार्ग से बंगाल भेजा जा रहा है। अधिकारियों के आदेश के आलोक में उपनिरीक्षक कुमार गौरव, सहायक निरीक्षक संगजुयाला,रमेश पाल, तारक दुई संग 25 जवानो की टीम गठित कर संदिग्ध स्थानों पर लगाया गया। संदिग्ध हेवी टाटा वाहन को देखते ही रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा। उसके बाद चारों ओर से जवानो ने घेराबंदी करके वाहन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें तस्करी के 15 भैंस थे। अधिकारियों व जवानों की टीम ने वाहन में सवार चारों तस्कर जिनका नाम मु. निहरूद्धीन (32), मु. महेद (31), राज गुप्ता (29) और मु. इरफान (37) साकिन दार्जिलिग को दबोचते हुए कुर्लीकोट थाने के हवाले किया गया है। चारों ने पूछताछ में बताया कि अररिया से तस्करी का भैंस लेकर बंगाल जा रहे थे। लेकिन अचानक पीपरीथान के समीप एनएच 327 ई पर दबोच लिया गया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार