6000mAh की जंबो बैटरी वाले स्मार्टफोन, 10 हजार से भी कम है कीमत

अगर आपका बजट 8 से 10 हजार रुपए है और आप एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन के कई ऑप्शन हैं. हम आपको 6000mAh बैटरी सपोर्ट वाले शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.

आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि फोन की बैटरी एक दिन भी नहीं चल पाती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने फोन की बैटरी को लेकर परेशान हैं और एक नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में आपको ऐसे कई फोन मिल जाएंगे जो बैटरी के मामले में सुपर पावरफुल हैं. इन फोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि 6000mAh की बैटरी वाले फोन की कीमत भी ज्यादा होगी. लेकिन ऐसा नहीं है आपको ऐसा फोन खरीदने के लिए 8 हजार से 10 हजार के बीच खर्च करने होंगे. आइये जानते हैं 6000mAh बैटरी वाले शानदार बजट फोन कौन से हैं.
1- Samsung Galaxy F12- बैटरी के लिहाज से ये काफी अच्छा फोन है. इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटिव V डिस्प्ले दिया गया है. Samsung का इन-हाउस 8nm Exynos 850 का प्रोसेसर और एंड्राइड 10 आधारित है ये फोन. कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy F12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा. Samsung Galaxy F12 में की कीमत 9999 रुपये है
2- Redmi 9 Power- आपको 9999 रुपये की कीमत में Redmi 9 Power फोन मिल जाएगा. इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. फोन में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ मिल रही है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर वर्क करता है. क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें 48MP का प्राइमरी कैमर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा.
3- Realme Narzo 30A- कम कीमत में आपके लिए ये शानदार फोन है. इस फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी के लिए आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जर के सपोर्ट से चार्ज होती है. इस फोन की कीमत 7999 रुपये है.4- Lava Z2 Max- 6,000mAh की बड़ी बैटरी वाले इस फोन को आप 7999 रुपये में खरीद सकते हैं. Lava Z2 Max में 7 इंच की HD+ डिस्प्ले और क्वाड कोर मीडिया टेक हीलियो एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्राइड 10 पर काम करता है. इस फोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.85 है. वहीं 2MP का एक और लेंस दिया गया है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
5- Tecno Spark Power 2- Tecno Spark Power 2 Air स्मार्टफोन भी बैटरी के मामले में अच्छा है. इस फोन की कीमत 8499 रुपये है. फोन में 7 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये मोबाइल एंड्राइड 10 पर काम करता है. क्वॉड-कोर Helio A22 चिपसेट का इसमें इस्तेमाल किया गया है. इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है.

अन्य समाचार