बड़ी खबर LIVE: ममता सरकार के खिलाफ सीबीआई पहुंची हाईकोर्ट, कहा- यहां काम कर पाने में असमर्थ

चक्रवात 'तौकाते' के गुजर जाने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर शुरू हुआ संचालन

#UPDATE | Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport has resumed operations with effect from 2200 hours on 17th May: MIAL#CycloneTauktae
ममता सरकार के खिलाफ सीबीआई पहुंची हाईकोर्ट, कहा- यहां काम कर पाने में असमर्थ
पश्चिम बंगाल में दिन भर चले घटनाक्रम के बाद नारदा स्टिंग मामले में गिरफ्तार चारों टीएमसी नेताओं को जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सीबीआई ने कहा है कि एजेंसी राज्य में काम कर पाने में असमर्थ है और यहां उनकी जांच प्रभावित हो रही है।
CBI moves to Calcutta High Court stating that they are unable to work here properly and their investigation is getting affected.
उत्तराखंड में कल से 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू का दूसरा चरण, शादियों में 20 लोगों की इजाजत
Uttarakhand: 2nd phase of #COVID19 curfew to be implemented from May 18 6 am to May 25 6 am. 20 people allowed in weddings & RT-PCR negative report not older than 72 hrs mandatory.Patients going to a doctor exempted; pass to be given on e-pass application in health emergency.
मध्य प्रदेश में अस्पताल के कोरोना आईसीयू में घुसा पानी, बारिश में छत हुई लीक
# | Madhya Pradesh: Water enters #COVID19 ICU ward of the district hospital in Rajgarh as its roof leaks after rain in the region pic.twitter.com/X3zjDUWOjy
सिंगापुर ने एक महीने तक प्रतिबंध बढ़ाए, बाहर खाने पर रोक लगी
Singapore on Sunday, May 16th began a month-long period of heightened alert, with new measures such as limiting group sizes to two and prohibiting dining out: Singaporean media #COVID19 pic.twitter.com/FXw3yv0Sp5
टोकयो ओलंपिक से पहले कोरोना केस बढ़ने पर जापान के कई क्षेत्रों में सख्त प्रतिबंध लगाए गए
Tougher #COVID19 measures began Sunday in Japan as cases surge ahead of Tokyo Olympics. Hokkaido, Okayama & Hiroshima joined Tokyo & 5 other prefectures under emergency to May 31;quasi-emergency in 7 prefectures expanded to Gunma, Ishikawa & Kumamoto until June 13: Japanese media pic.twitter.com/DsyIVd6EBn
ताइवान ने ताइपेई और न्यू ताइपेई में कोरोना के केस मिलने पर लेवल-3 के प्रतिबंध लगाए
ताइवान मीडिया के अनुसार ताइपे और न्यू ताइपे ने 15 मई को 180 और 16 मई को 206 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के तुरंत बाद लेवल-3 के महामारी नियंत्रण प्रतिबंध लगा दिए हैं। नए प्रतिबंध ताइपे के अधिकांश निवासियों को अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
Taipei and New Taipei imposed Level 3 epidemic control restrictions, effective immediately after 180 #COVID19 cases were reported on May 15, followed by 206 infections on May 16. New restrictions prompts most residents of Taipei to stay in their homes: Taiwan media pic.twitter.com/VKdnLnxWvY
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे कोरोना के 26616 नए केस, 516 मरीजों की मौत
Maharashtra reports 26,616 new #COVID19 cases, 48,211 recoveries and 516 deaths in the last 24 hours.Total cases 54,05,068Total recoveries 48,74,582Death toll 82,486Active cases 4,45,495 pic.twitter.com/6YBuyCaP85
मणिपुर सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के 7 जिलों में लगाए गए कर्फ्यू को 28 मई तक बढ़ाया
Manipur govt extends curfew imposed in 7 districts of state till May 28 to check COVID-19 spread
चक्रवात Tauktae गुजरात तट के करीब है; लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले दो घंटों के दौरान जारी रहेगी: आईएमडी
Cyclone Tauktae lies close to Gujarat coast; landfall process has started and will continue during next two hours: IMD
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19003 नए केस, बीते 24 घंटे में 147 मरीजों की मौत
West Bengal reports 19,003 new #COVID19 cases, 19,101 recoveries and 147 deaths today.Total cases 11,52,433Total recoveries 10,07,442Death toll 13,431Active cases 1,31,560 pic.twitter.com/PsDRvEzdRS
असम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 92 नए केस, 6394 नए केस
Assam records deadliest day with 92 COVID-19 fatalities, highest single-day jump of 6,394 new cases: CM Himanta Biswa Sarma
महाराष्ट्र में चक्रवात तूफान से अब तक 6 लोगों की मौत
#CycloneTauktae की वजह से 6 लोगों की मुत्यु हो गई और 9 घायल हुए हैं। 4 जानवरों की भी मौत हुई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नुकसान का आकलन किया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ)
कर्नाटक में कोरोना के 38603 नए केस, बीते 24 घंटे में 476 मरीजों की मौत
Karnataka reports 38,603 new #COVID19 cases, 34,635 recoveries and 476 deaths in the last 24 hours.Total cases 22,42,065Total recoveries 16,16,092Death toll 22,313Active cases 6,03,639 pic.twitter.com/1LvcnuxdFA
तमिलनाडु में कोरोना के 33075 नए केस, बीते 24 घंटे में 335 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 33,075 नए #COVID19 मामले, 20,486 रिकवरी और 335 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।कुल मामले- 16,31,291कुल रिकवरी- 13,81,690कुल मुत्यु- 18,005सक्रिय मामले- 2,31,596
केरल में कोरोना के 21402 नए केस, बीते 24 घंटे में 87 मरीजों की मौत
21,402 new #COVID19 cases reported in Kerala. Death toll rose to 6515, with reporting of 87 deaths today. 99,651 recoveries were reported, taking the total recoveries to 18,00,179. During the last 24 hours, 86,505 samples were tested: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/UmGqcCykxW
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1240 नए केस, 48 मरीजों की मौत
मुंबई में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,240 नए मामले, 2,587 रिकवरी और 48 लोगों की मौतें रिपोर्ट हुई हैं।कुल मामले- 6,89,936कुल रिकवरी- 6,39,340कुल मुत्यु- 14,308सक्रिय मामले- 34,288 pic.twitter.com/qyoENGrCOJ
बंगालः नारदा केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारों टीएमसी नेताओं को दी जमानत
नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारों टीएमसी नेताओं को जमानत दे दी है। सीबीआई ने सोमवार को मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत बनर्जी, विधायक मदन मित्रा को गिरफ्तार किया था।
All four leaders - the then ministers of West Bengal govt - arrested by CBI in Narada case have been granted bail by the Court.
दिल्ली की एक अदालत ने ऑक्सीजन जमाखोरी मामले में कारोबारी नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने ऑक्सीजन जमाखोरी मामले में कारोबारी नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
उत्तराखंड: बद्रीनाथ मंदिर के द्वार कल सुबह 4:15 बजे खोले जाएंगे, इसके मद्देनज़र मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया
उत्तराखंड: बद्रीनाथ मंदिर के द्वार कल सुबह 4:15 बजे खोले जाएंगे। इसके मद्देनज़र मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया। pic.twitter.com/SNZQpDM3O3
कोवैक्सिन स्टॉक खत्म होने के कारण दिल्ली में कुछ टीकाकरण केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद करना होगा: AAP विधायक आतिशी
Will have to temporarily shut some vaccination centres in Delhi owing to end of Covaxin stocks: AAP MLA Atishi
कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने देशभर के कई डॉक्टरों से बातचीत की
PM Modi interacts with doctors from across country on their learnings and suggestions on COVID
बिहार: पटना के पोटाही और नेमा गांवों के निवासियों का कहना है कि उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही
Bihar: Residents of Patna's Pothahi & Nema villages say they are not getting proper medical facilities."We have no information on availability of Covid vaccine in our village. Testing facility is also not available here. We didn't get any help from govt," says a villager. pic.twitter.com/8baW8bTo5Y
साइक्लोन तौकतेः मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन आज रात 8 बजे तक बंद
#UPDATE | Mumbai Airport operations closure has been extended up to 2000 hours today: MIAL
Cyclone Tauktae को लेकर दमन और दीव के LG से पीएम मोदी ने की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और गोवा के मुख्यमंत्रियों तथा दमन और दीव के उपराज्यपाल को #CycloneTaukte की तैयारी और प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए फोन किया।(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/AGVsvD4k6s
महाराष्ट्र: भारी बारिश और हवा के कारण मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में पेड़ उखड़ गए, सड़कों पर पानी भर गया
Maharashtra: Trees uprooted, streets waterlogged in different parts of Mumbai due to heavy rain and wind. Visuals from Juhu.#CycloneTaukte pic.twitter.com/4iHnHvJMB2
महाराष्ट्र: भारी बारिश और हवाओं के कारण मुंबई में शिवसेना भवन के पास पेड़ और बिजली का पोल उखड़े
Maharashtra: Trees and and an electricity poll uprooted near Shiv Sena Bhavan in Mumbai due to heavy rain and winds.#CycloneTaukte pic.twitter.com/QCyafGdTPD
कोलकाताः 6 घंटे बाद सीएम ममता बनर्जी सीबीआई ऑफिस से निकलीं, कहा- कोर्ट फैसला करेगी
"Court will give the decision," says West Bengal CM Mamata Banerjee as she leaves from CBI office. pic.twitter.com/qJxiGDln7h
चंडीगढ़: कोरोना मरीजों के लिए 'यूनाईटेड सिख' ने स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में ऑक्सीजन सुविधा वाला 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया
चंडीगढ़: कोरोना मरीजों के लिए 'यूनाईटेड सिख' ने स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में ऑक्सीजन सुविधा वाला 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया है। निदेशक गुरप्रीत सिंह ने बताया, ''हम यहां उन मरीजों को रखेंगे जो सेक्टर-32 का हॉस्पिटल रेफर करके भेजेगा। हम इसे परसो से ही शुरू करना चाहते हैं।'' pic.twitter.com/A7lmf0FNnj
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 4524 नए केस आए सामने, 340 लोगों की मौत
Delhi reports 4524 new #COVID19 cases, 10,918 recoveries and 340 deaths in the last 24 hours.Total cases 13,98,391Total recoveries 13,20,496Death toll 21,846Active cases 56,049 pic.twitter.com/r7fXsnpmYR
आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 18,561 नए केस आए सामने, 109 की मौत
18,561 new COVID19 cases, 109 deaths reported in Andhra Pradesh in last 24 hours. State's case tally reaches 14,54,052 including 2,11,554 are active cases.
ढोलेरा से 962 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया: अहमदाबाद जिला कलेक्टर
गुजरात के अहमदाबाद जिला कलेक्टर संदीप सागले ने कहा, "ढोलेरा से 962 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। यहां कुल 38 शेल्टर हैं। सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के बाद शेल्टरों में स्थानांतरित कर दिया गया। शेल्टरों में सभी कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।"
कोरोना से एक महीने में DU के 35-36 शिक्षकों की मौत, DUTA ने परिजन को नौकरी की मांग की
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के उपाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रंजन पांडेय ने कहा कि पिछले एक महीने मंं दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 35-36 शिक्षकों की मौत हो चुकी है। एक-एक कॉलेज से 3-3 शिक्षकों की मौत हुई है। ऐसा कोई कॉलेज नहीं है, जहां किसी शिक्षक या छात्र की मौत न हुई हो। एडहॉक शिक्षकों को लेकर हमें संवेदना है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है, उसके लिए हमने डूटा की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें।
कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है उसके लिए हमने DUTA की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दें: DUTA के उपाध्यक्ष डॉक्टर आलोक रंजन पांडेय https://t.co/wRlaFtZTYp
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से नवनीत कालरा की 5 दिन की कस्टडी मांगी
Delhi's Saket Court begins hearing in remand proceedings of businessman Navneet Kalra in the case pertaining to alleged hoarding of oxygen concentratorsDelhi Police seeks five-day police custody of businessman Navneet Kalra
तौकते तूफान को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को शाम 6 बजे तक बंद किया गया
#UPDATE | Mumbai Airport operations closure has been extended up to 1800 hours today: MIAL#CycloneTauktae
बंगाल में गिरफ्तार टीएमसी नेताओं को वर्चुअली कोर्ट में पेश किया गया, सुनवाई जारी
नारद स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले में 4 टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई शुरू हो गई है। टीएमसी नेताओं (तत्कालीन मंत्रियों) को निज़ाम पैलेस से अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Virtual hearing begins at Bankshall Court in Kolkata over the arrest of the then ministers of West Bengal govt, in case related to Narada sting operation. The TMC leaders (the then ministers) being virtually produced from Nizam Palace, before the court.
तौकते तूफान के बीच समुद्र में जीएएल कंस्ट्रक्टर के 137 लोग फंसे, बचाव के लिए रवाना हुआ आईएएनएस कोलकाता
INS Kolkata sails out for assistance on SOS received from Barge 'GAL Constructor' with 137 people onboard about 8 Nautical Miles from Mumbai: PRO Defence, Mumbai#CycloneTauktae pic.twitter.com/7mXT0buUpg
टीएमसी ने चार नेताओं की गिरफ्तारी पर राज्यपाल पर बोला हमला, सुप्रीम कोर्ट से लगाएगी गुहार
पश्चिम बंगाल में आज सीबीआई द्वारा पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी ने राज्य के गवर्नर पर हमला बोला है। पार्टी नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। साथ ही उन्होंने राज्य के गवर्नर पर गलत तरीके अपनाने का आरोप लगाया।
We're moving to court. You know SC made a judgment during COVID-19 times that police can't unnecessarily detain, arrest any person. Despite that, CBI & police have arrested (our members): TMC MP over the arrest of 4 TMC leaders by CBI pic.twitter.com/pzyTrKJSyz
पीएम मोदी ने चक्रवात तौकते से संबंधित स्थिति को लेकर महाराष्ट्र के सीएम से बात की
Prime Minister Narendra Modi spoke to Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on the #CycloneTauktae related situation. (file pictures) pic.twitter.com/GpkVHs3rMT
ब्लैक फंगस के मामले राजस्थान में भी सामने आने लगे हैं: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ब्लैक फंगस के मामले राजस्थान में भी सामने आने लगे हैं। ये बीमारी खतरनाक तरीके से कोविड संक्रमित लोगों को प्रभावित करती है। हमारे एक प्राइवेट अस्पताल में इस बीमारी से ग्रस्त लगभग 100 मरीज भर्ती हैं, एसएमएस अस्पताल में भी हमने इसके लिए एक यूनिट खोली है।"
चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र सरकार पिछले 3 दिनों से सतर्क है: एनसीपी नेता नवाब मलिक
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, "चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र सरकार पिछले 3 दिनों से सतर्क है। राज्य आपदा प्रबंधन 24 घंटे काम कर रहा है। सारे जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। लगातार बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं।"
चक्रवात की वजह से मुंबई में BKC के कोविड सेंटर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। 193 मरीजों को, जिनमें 73 मरीज ICU में थे, विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है: नवाब मलिक, NCP https://t.co/WOZvCeXauZ
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से नवनीत कालरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध किया
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत से ऑक्सीजन जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध किया
Delhi Police urges Delhi Court to grant custodial interrogation of Navneet Kalra in oxygen hoarding case
कोलकाता: CBI दफ्तर के बाहर TMC कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
# | Security forces carried out baton charges against TMC protesters outside the CBI office in West Bengal. pic.twitter.com/yfdWmYLmB4
दिल्ली के निजामपुर गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है
दिल्ली के निजामपुर गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "यहां 15 दिन में 40-50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गांव में एक ही डिस्पेंसरी है, कई गांवों में डिस्पेंसरी नहीं है इसलिए यहां ज्यादा भीड़ रहती है।"
Delhi: Nizampur residents say no proper medical facilities in their village. "There is only one dispensary for 5 villages. Their testing rate is very slow. People are using traditional ways for self-treatments due to no nearby hospital," says a villager pic.twitter.com/dedZGRL2rk
चक्रवात तौकते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है: अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक
अहमदाबाद मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "चक्रवात तौकते अभी दीव से 220 किलोमीटर दूर है। शाम तक गुजरात तट पर आ जाएगा और रात को दीव से 20 किलोमीटर पूर्व होकर गुजरात तट पार करेगा। हवा की रफ्तार 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।"
मनोरमा मोहंती ने कहा, "गिर समोनाथ, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर पर ज्यादा प्रभाव पडे़गा। वलसाड़ और नवसारी में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मछुआरों को जाने से मना किया गया है। सभी जिलों में बारिश रहेगी।"
तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत ने कोविड राहत कोष के लिए सीएम स्टालिन को 50 लाख का चेक सौंपा
तमिलनाडु: अभिनेता रजनीकांत ने कोविड राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन को 50 लाख का चेक सौंपा। #COVID19 pic.twitter.com/HtrM6ZCvrH
आंध्र प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को इस महीने के अंत तक बढ़ाया गया
आंध्र प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को इस महीने के अंत तक बढ़ाया जा रहा है: मुख्यमंत्री कार्यालय
केंद्रीय शिक्षा मंत्री राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बातचीत की
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति, ऑनलाइन शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा की। pic.twitter.com/JQtWrAoCFH
मुंबई में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव
# महाराष्ट्र: मुंबई में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हुआ। वीडियो अंधेरी सबवे की है। #CycloneTaukte pic.twitter.com/rTyBvFYuFP
उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल
उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 5 जून 2021 को 10वीं और 12वीं के हिन्‍दी (प्रारंभिक हिन्‍दी) विषय के साथ परीक्षा शुरू हो रही है। 14 जून को मैट्र‍िक छात्रों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी।
मुंबई हवाई अड्डे का परिचालन बंद आज 1600 घंटे तक बढ़ाया गया
#UPDATE | Mumbai Airport operations closure has been extended up to 1600 hours today: MIAL#CycloneTauktae
तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कोलकाता में सीबीआई दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में सीबीआई के नारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कोलकाता में सीबीआई दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
पश्चिम बंगाल: सीबीआई के नारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ़्तार करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कोलकाता में सीबीआई दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/IvmOe8wVJP
महंगाई से राहत नहीं, अप्रैल में थोक महंगाई दर 10.49% उच्चतम स्तर पर, मार्च में थी 7.39%
कोरोना के कहर के बीच देश की जनता को महंगाई से भी राहत नहीं मिल रही है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, थोक मुद्रास्फीति अप्रैल 2021 में सालाना आधार पर 10.49 फीसदी पर पहुंच गई। महीने-दर-महीने के आधार पर थोक महंगाई दर में मार्च में 7.39 फीसदी की तुलना में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। फरवरी में थोक महंगाई दर 4.17 फीसदी थी।
Wholesale price-based inflation at 10.49% in April, against 7.39 % in March: Govt of India pic.twitter.com/F6rAufWvoV
'नारदा केस में CBI ने बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्रियों को गिरफ्तार किया'
सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी आरसी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के 4 तत्कालीन मंत्रियों (फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी) को गिरफ्तार किया है।
एंटी कोविड दवा अभी हफ्ते में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा: DRDO
डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2डीजी पर डीआरडीओ प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने कहा, "अभी हफ्ते में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा। आज AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं। बाकी राज्यों को अगले चरण में देंगे। अभी थोड़ी देरी है। जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी।"
उन्होंने कहा, "यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी। शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा। इसे मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज लेनी है।"
गोवा: चक्रवाती तूफान तौकते के चलते पणजी में तेज हवाएं चल रहीं
# गोवा: चक्रवाती तूफान तौकते के चलते पणजी में तेज़ हवाएं चल रही हैं। #CycloneTauktae pic.twitter.com/z0bxBG7niW
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।
#UPDATE | One terrorist killed in ongoing encounter at Khanmoh area of Srinagar: Vijay Kumar, IGP Kashmir pic.twitter.com/wFN3P5yoti
दिल्ली हाईकोर्ट आज कोविड से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा
दिल्ली हाईकोर्ट आज कोविड से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। जस्टिस विपिन सांघी और जसमीत सिंह की बेंच मामलों की सुनवाई करेगी।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पहुंचीं
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee arrives at the CBI office pic.twitter.com/FM2B1zaeWL
उत्तराखंड में अब तक 15 मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए, एक मरीज की मौत
Uttarakhand | Till now, 15 patients have been found infected with black fungus in Uttarakhand, one patient has died. 10 patients treated with surgery: PRO of AIIMS Rishikesh, Dr Harish Thapliyal
मुंबई में भारी बारिश, गेटवे ऑफ इंडिया से तस्वीर
Mumbai | Heavy rain & gusty winds were seen in view of Cyclone TauktaeVisuals from Gateway of India pic.twitter.com/TryURytl3p
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएं हैं, दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फेल, जरूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल।"
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएँ हैं-- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार- दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल- ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। (तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/AmAPLWLBCI
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/eYufACPx4Z
देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 81 हजार नए केस आए सामने, 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
देश में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है। 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।
India reports 2,81,386 new #COVID19 cases, 3,78,741 discharges and 4,106 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 2,49,65,463Total discharges: 2,11,74,076 Death toll: 2,74,390 Active cases: 35,16,997 Total vaccination: 18,29,26,460 pic.twitter.com/RJCDwbzyha
मध्य प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के बीच भोपाल में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है।
मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है। #COVID19 pic.twitter.com/Pt2oGAWuEu
देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,73,515 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 15,73,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,64,23,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
31,64,23,658 samples tested for #COVID19 up to 16th May 2021. Of these, 15,73,515 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Bpfj24S5D9
केरल के चार जोलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन
केरल के चार जोलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू है। केरल के जिन चार जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है वहां ट्रिपल लॉकडाउन लागू किया गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को मुफ्त में कोविड मैनेजमेंट किट उपलब्ध करा रहा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को मुफ्त में उनके घर पर कोविड मैनेजमेंट किट उपलब्ध करा रहा है। जम्मू के बाहू के तहसीलदार रोहित शर्मा ने बताया, "इस किट में ऑक्सीमीटर, हेल्थ सप्लीमेंट, एंटीबायोटिक हैं।"
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,829 है जिसमें 2,117 सक्रिय मामले, 6,687 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 25 मौतें शामिल हैं।"
चक्रवात तौकते का असर, मुंबई में तेज हवाएं चलने से कई पेड़ गिरे
महाराष्ट्र: मुंबई में तेज़ हवाएं चलने से कई पेड़ गिर गए। #CycloneTauktae pic.twitter.com/3hva9kE8wk
उत्तराखंड: आज सुबह 5 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले
# | Opening ceremony of portals of Kedarnath temple, Uttarakhand pic.twitter.com/qW3XiCjDjV
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षा बल यहां पहुंचे थे। जैसे ही सुरक्षा बल के जवान आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
Jammu and Kashmir: An encounter has started at Khanmoh area of Srinagar. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited.

अन्य समाचार