भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर बोले विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का सामना करने को लेकर रोमांचित हैं और उन्होंने इसे 'शानदार चुनौती' बताया है. विलियमसन ने आईसीसी के ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा,''भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती होता है."

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का सामना करने को लेकर रोमांचित हैं और उन्होंने इसे 'शानदार चुनौती' बताया है. भारत और न्यूजीलैंड 18 जून से पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने सामने होंगे.
विलियमसन ने आईसीसी के ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा,''भारत के खिलाफ खेलना शानदार चुनौती होता है." उन्होंने कहा,''फाइनल खेलना रोमांचक होता है और उसे जीतना सोने पे सुहागा.'' चैंपियनशिप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,''वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मुकाबले काफी रोचक रहे. भारत आस्ट्रेलिया सीरीज या पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी रही.''
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनेर ने स्वीकार किया कि भारत के पास इंग्लैंड के हालात का सदुपयोग करने वाले अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने कहा कि विकेट कभी भी सपाट हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ''भारत के पास उम्दा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अलग अलग हालात में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे गेंद को स्विंग करा सकते हैं लेकिन धूप होने पर विकेट सपाट भी हो सकता है जिससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी.'' वैगनेर ने कहा, ''इंग्लैंड में हालात तेजी से बदलते हैं लिहाजा मैं ज्यादा नहीं सोच रहा. जिन चीजों पर वश नहीं, उनके बारे में क्या सोचना.''
? "It's really, really exciting to be involved in the final, obviously to win it would be that much better" One month out from the #WTC21 Final, anticipation is growing among the @BCCI and @BLACKCAPS stars? pic.twitter.com/79uJx2RcQ2

हनुमा विहारी ने कही ये बड़ी बात
इंग्लैंड में वार्विकशर काउंटी के लिये खेल रहे भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा कि देश के लिये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना शानदार अनुभव है. उन्होंने कहा,''मैं काफी रोमांचित हूं लेकिन मैच के महत्व के मद्देनजर भावनाओं में नहीं बहना चाहता. एक खिलाड़ी के तौर पर भारत के लिये खेलना हमेशा बेहतरीन अनुभव होता है.'' न्यूजीलैंड के अधिकांश क्रिकेटर ब्रिटेन पहुंच गए हैं जहां दो जून से उन्हें दो टेस्ट की सीरीज मेजबान के खिलाफ खेलनी है. भारतीय टीम जून के पहले सप्ताह में यहां पहुंचेगी .
बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया 'ट्वीट फैमिली', कहा- आपदाकाल में दुबक कर बैठे हैं सभी

अन्य समाचार