जिले में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, जगह की हो रही तलाश

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नीतू सिंह मौजूद रहीं। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई के तहत उपलब्ध कराए जा रहे भोजन का दर को निर्धारित करने पर विचार किया गया। डीएम ने यास चक्रवात की समीक्षा में कहा कि पूरे जिले में हवा व बारिश एवं वज्रपात की आशंका है। इससे बचने और कमसे कम नुकसान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जिले में बिजली के खंभों, तार आदी पर विशेष ध्यान रखेंगे। ताकि चक्रवाती तूफान से बिजली के खंभों एवं तारों के नुकसान को कम किया जा सके। कोरोना में ऑक्सीजन की हुई किल्लत को देखते हुए जिले में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए नए प्लांट के निर्माण लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जगह चयन करने पर विचार किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ने अपनी सुझाव दिए। जिले में आवश्यकतानुसार पोर्टेबल एक्सरे, सीबीसी मशीन, सीआरपी मशीन एवं अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स के क्रय करने पर विचार किया गया। जिले में टीकाकरण की गति को बढ़ाने का निर्देश डीएम ने दिया। बताया गया कि सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना है। कोविड के संक्रमण से बच्चों का बचाव को थर्ड वेव को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच संक्रमण को रोकने के लिए टीका देने पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि 9 महीने से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को इंफ्लुएंजा का टीका लगाया जाएगा। डीडीसी अंशुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, आपदा विभाग के समन्वयक मणिकांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


-------------------------
फोटो : 25 एयूआर 9
डीएम की बैठक में कोरोना और यास चक्रवात पर भी चर्चा
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार