नशा के सेवन से इम्युनिटी पावर होती है कम : डॉ. संतोष राय

कैमूर। कोरोना के चलते देश में कोहराम मचा है। अभी हालात सही नहीं हुए हैं। भले कोरोना के मरीजों का मिलना कम हुआ है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। प्रशासन व चिकित्सकों द्वारा लोगों को कई तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं, ताकि लोग कोरोना से बचे रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक संतोष राय से कोरोना से बचाव को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने सबसे पहले युवाओं को लेकर चिता प्रकट की। कहा कि युवाओं में आज नशा की लत बढ़ गई है। कम उम्र में ही युवा नशा के सेवन करने लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि युवा गुटखा, सिगरेट, पान, तंबाकू आदि का सेवन कर रहे हैं। यह उनके लिए तो हानिकारक है ही कोरोना काल में दूसरों के लिए भी उनसे खतरा है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं और न ही वे सतर्क हो रहे हैं।


उन्होंने कहा कि जब कोई नशा का सेवन करता है तो उसके शरीर की इम्युनिटी पावर भी कमजोर होती है। कई लोग पान या गुटखा खाकर इधर उधर थूंक देते हैं। जबकि सरकार द्वारा ऐसा करने पर दंड का प्रावधान है। लेकिन यह स्थिति हर गांव की है। गांवों में लोग एक ही जगह बैठ कर पान, गुटखा या खैनी खा कर थूंकते हैं, जो कोरोना संक्रमण के लिए खतरनाक है। इसका सेवन करना मुंह के कैंसर को दावत देना है। इसके चलते नशा का सेवन करने वाले के साथ उसके परिवार को भी खतरा हो सकता है। इसलिए सबसे पहले नशा का सेवन करना बंद करें, ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बाजार में थोड़ी छूट मिलने के बाद पान की दुकानों पर इतनी भीड़ हो रही है जितनी किराना के दुकान पर। ऐसे में संक्रमण से बचना मुश्किल हो जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ नशा का सेवन भी छोड़ दें। खान पान पर ध्यान दें। ताजा भोजन खाएं। हरी साग-सब्जियों को खाएं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार