टीसी के अभाव में बच्चों का नहीं हो रहा नामांकन

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

जिले में लॉकडाउन के कारण अष्टम से नवम वर्ग में जाने वाले करीब 15 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। मध्य विद्यालय में वर्ग अष्टम तक की पढ़ाई होती है। वर्ग नवम एवं दशम की पढ़ाई उच्च विद्यालयों में हीं होती है। जिसके कारण हाई स्कूल में इन छात्र-छात्राओं का वर्ग नवम में अब तक नामांकन नहीं हो पाया है। दरअसल लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने के कारण शिक्षा विभाग ने वर्ग दशम व बारहवीं को छोड़कर सबों को अगले वर्ग में प्रमोट करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार के इस घोषणा से वर्ग एक से लेकर सातवें वर्ग तक के बच्चों को कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि जिस विद्यालय में वे अध्ययनरत है वहीं अगली कक्षा में उन्हें प्रमोट कर दिए गए। लेकिन वर्ग आठ से नवम में प्रमोट किए गए छात्र-छात्राओं का नामांकन अब तक हाई स्कूल में नहीं किया गया है। जिस कारण जिले के 44 हाई स्कूलों में वर्ग नवम् अब तक खाली पड़ा हुआ है। वर्ग नवम के छात्र-छात्राओ को वर्ग दशम में प्रमोट कर दिया गया। वर्ग आठ के बाद नवम की पढ़ाई के लिए हाई स्कूल में नामांकित होना जरूरी है। मिडिल स्कूल में तो अपग्रेड बच्चों को अगली कक्षा में बच्चों का नाम रजिस्टर पर अंकित हो गया है। लेकिन वर्ग अष्टम के छात्र-छात्राओं को टीसी भी नहीं मिला है। बगैर टीसी के हाई स्कूल में वर्ग नवम में नामांकन होना संभव नहीं है। विभागीय अधिकारी कहते है कि वर्ग नवम में नामांकन सबों का होना तय है। लेकिन स्कूल खुलने के बाद टीसी जमा करने के बाद हाई स्कूल में नामांकन किया जाएगा। --------------

सिलेबस में नहीं की गई है कोई भी कटौती
जून माह प्रारंभ हो गया है। ऐसे में वर्ग नवम सहित अन्य वर्गों के पाठ्यक्रम का सिलेबस कम नहीं किया गया है। कोरोना काल में तो एक तो वैसे ही स्कूल बंद है और स्कूल कब खुलेगा और पढाई कब शुरू होगी यह तो अभी पता नहीं चलेगा। -----------------------
लॉकडाउन के पहले नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। लेकिन बढते संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसे बंद कर दिया गया। लॉकडाउन समाप्त होते हीं नामांकन की प्रक्रिया फिर से शुरू किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं का दाखिला नवम वर्ग में होग।
रामसागर सिंह, डीईओ, जहानाबाद
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार