बैंकों की शाखाओं में गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

फोटो-01 व 02

जागरण संवाददाता, जहानाबाद: कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरते ही बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। केवल संक्रमण दर में कमी आई है। ऐसे में अब भी बैंक की शाखाओं में अधिकारी से लेकर कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं।
कर्मियों द्वारा अपनी बचाव को लेकर काउंटर के समीप कुर्सी उलटा लगाकर दो गज की दूरी जरूर बनाए हैं, लेकिन ग्राहकों को अपने हाल पर छोड़ दे रहे है। ग्राहक एक दूसरे के समीप लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक में तो वगैर कोरोना सर्टिफिकेट दिखाए ग्राहकों को गार्ड द्वारा अंदर जाने की अनुमति ही नहीं दी जाती है। जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था तो कई बैंक अधिकारी एवं कर्मी संक्रमित भी हुए थे। एहतियात बैंक को भी एक दो दिन के लिए बंद कर दिया जा रहा था। अब अधिकारी से लेकर कर्मी भी लापरवाही बरत रहे हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण की टीम ने विभिन्न बैंकों की शाखाओं का जायजा लिया। सुबह 11.30 बजे पीएनबी बैंक
टीसी के अभाव में बच्चों का नहीं हो रहा नामांकन यह भी पढ़ें
पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य द्वारा पर तैनात गार्ड शैलेश शर्मा की अनुमति के बिना अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। इसे गार्ड की मनमानी कहे या अधिकारियों के लिए कोरोना से बचाव के उपाय। ग्राहक को बैंक के द्वार पर पहुंचते ही गार्ड संक्रमण का सर्टिफिकेट मांग रहा था। प्रमाण पत्र नहीं दिखाने पर उन्हें समीप अवस्थित कोरोना जांच शिविर में जाने का आदेश दे दिया जा रहा था। हालांकि अंदर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जिया उड़ाई जा रही थी। कैश काउंटर या प्रतिक्षा के लिए लगाए कुर्सी पर लोगों की भीड़ जमी थी। सभी लोग एक दूसरे के समीप बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 12.00 बजे स्टेट बैंक मुख्य शाखा
स्टेट बैंक में तो एटीएम से लेकर अंदर तक लोगों की भीड़ लगी थी। कोरोना से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं दिख रहा था। सभी लोग कतारबद्ध् होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि कैश काउंटर पर बैठे अधिकांश कर्मी वगैर मास्क के ही काम कर रहे थे। ग्राहक से कर्मी दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए अपनी बचाव में काउंटर के आगे कुर्सी का इस्तेमाल कर रखे हैं। ऐसा नहीं है कि यह कुर्सी ग्राहक के बैठने के लिए रखा गया है। यदि किसी ग्राहक द्वारा गलती से पासबुक कर्मी की तरफ गिर जा रहा था तो कर्मी खड़े होकर ग्राहक को अटपटा जरूर सुना दे रहे थे। आदेश ऐसा भी दे दिया जा रहा था कि यह गलती प्रथम एवं अंतिम है। 12.30 बजे मबिजीबी अंबेदकर चौक
अंबेदकर चौक अवस्थित दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक में लोगों की भीड कम थी। लेकिन इस बैंक में भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर भी नहीं था। हालांकि कुछ काउंटर पर सैनिटाइजर दिखा लेकिन उसका इस्तेमाल केवल कर्मी ही कर रहे थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार