जहानाबाद में अब तक 2.57 लाख वैक्सीन की डोज की हो चुकी खपत

जासं, जहानाबाद : जिले में कोरोना वैक्सीन की दो लाख 57 हजार 563 डोज नौ जून तक खपत हो चुकी है। वैक्सीनेशन के मामले में 60 वर्ष से अधिक वाले लोग सबसे आगे रहे हैं। इस आयु वर्ग के एक लाख 34 हजार 950 लोगों को वैक्सीन लगी है। 7317 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। वैक्सीनेशन के मामले में 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोग अभी पीछे चल रहे हैं। इस आयु वर्ग के 94 हजार 465 लोग टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंचे हैं। 5901 लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं। युवाओं की बात की जाए तो वैक्सीनेशन में इनका उत्साह चरम पर है। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 28 हजार 148 डोज वैक्सीन कि खपत हुई है। हालांकि इस आयु वर्ग के वैक्सीन की लगातार कमी भी रही है। यदि प्रखंडवार वैक्सीनेशन की बात करें तो सदर प्रखंड के सिकरिया में सबसे अधिक 28336 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। मोदनगंज प्रखंड के ओकरी में सबसे कम 12020 लोग वैक्सीन के लिए पहुंचे। टीका रथ के माध्यम से अब तक मात्र 1740 लोगों को ही वैक्सीन दी गई है। --------------- 257563 डोज की कुल खपत हुई है अब तक जहानाबाद जिले में ---------


60 से अधिक उम्र वाले
खपत हुई कुल वैक्सीन- 134950
पहली डोज-34324
दूसरी डोज-7317 ---------------
45 प्लस आयु वर्ग वाले
खपत हुई कुल वैक्सीन- 94465
पहली डोज-33958
दूसरी डोज- 5901 ---------------
18 प्लस आयु वर्ग
खपत हुई कुल वैक्सीन- 28148
पहली डोज-28148
दूसरी डोज- 00 ------------
वैक्सीनेशन की प्रखंडवार स्थिति 60 से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण पर आधारित आंकड़े सदर प्रखंड का सिकरिया
पहली डोज 5460
दूसरी डोज 1360
--------------
सदर अस्पताल
पहली 1973
दूसरी 735
----------
रतनी फरीदपुर
पहली 4045
दूसरी 563
---------
ओकरी
पहली 4095
दूसरी 1023
--------------
मखदुमपुर
पहली 5842
दूसरी 647
-----------
काको
पहली 4088
दूसरी 747
------------
हुलासंगज
पहली 4436
दूसरी 1193
-----------
घोसी
पहली 4472
दूसरी 1039
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार