पुण्यतिथी: भूमि पेडनेकर ने सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर किया उन्हें याद, जानें क्या कहा

मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया से गए आज एक साल हो गया है। 14 जून, 2020 को सुशांत ने सबको अलविदा कह दिया था। और आज उनकी पहली बरसी के मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। हर कोई आज अपने चहेते को याद कर रहा है, किसी कि आंखें नम हैं तो किसी का दिल भारी। कोई अपने अन्नी को याद कर रहा है तो कोई मंसूर को। सुशांत ने अपने छोटे से करियर से ही लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी है जो भुलाए नहीं भूल सकता । हर कोई बस एक ही बात लिख रहा है कि तुम कहां चले गए सुशांत, प्लीज वापस आ जाओ। सुशांत की पहली बरसी से पर उनके फैन्स से लेकर फैमिली और फिल्म इंडस्ट्री के उनके खास दोस्त भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते हुए नजर आ रहे हैं।

आज भूमि पेडनेकर ने भी अपने दोस्त और को-एक्टर सुशांत को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। भूमि ने सुशांत के साथ 'सोन चिरइया' फिल्म की थी और तभी की यादों को शेयर करते हुए लिखा है कि- "तुम्हें, तुम्हारे सवालों को और हमने जितनी बातें की सबको याद करती हूं। तारों से लेकर हर वो अंजान चीज़ जिसके बारे में तुमने मुझे बताया, तुम ने मुझे वो दुनिया दिखाई जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी। मुझे आशा है कि तुम जहां होगे सुकून में होगे मेरे जिज्ञासु और प्यारे SSR...ओम शांति"
बता दें, कुछ दिनों पहले फिल्म राबता में सुशांत की को-एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी एक्टर को याद करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया था। राबता फिल्म के 4 साल पूरे होने पर कृति ने फिल्म के सेट का BTS Video शेयर किया था। जिसमें अपने मुस्कान का जादू बिखेरते सुशांत काफी खुश नजर आ रहे थे। एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी भावुक होते हुए सुशांत के लिए एक नोट शेयर किया था। जिसमें लिखा था- 'तन लगे, तन मुक जाए, रूह जुड़े, जुड़ी रह जाए।' कृति कहती हैं, 'मैं कनेक्शन पर विश्वास करती हूं। मेरा मानना है कि हमारा कुछ लोगों से मिलना पहले से ही लिखा होता है। जिनसे हम मिलते हैं। सुशांत, डीनू और मैडॉकफिल्म्स के साथ मेरा 'राब्ता' बिल्कुल ऐसा ही था।'
कृति आगे कहती हैं,'फिल्में आती हैं और चली जाती हैं, लेकिन वह हमेशा अपने पीछे कई सारी यादें छोड़ जाती हैं। उस दौरान हम जो रिश्ता बनाते हैं या एक दूसरे के साथ जो खास पल जीते हैं। वह आपके अंदर हमेशा के लिए रह जाती है। 'राब्ता' की यादें मेरे लिए सबसे शानदार अनुभवों में से एक है। साथ ही यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। मुझे इस बात का बिल्कुल भी ऐहसास नहीं था कि यह हमारा पहला और आखिरी होगा।'

अन्य समाचार