जब DDLJ ने बदल दी थी सुशांत की जिंदगी, शाहरुख खान ने दूर किया था कन्फ्यूजन

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता के निधन (Sushant Singh Rajput first death anniversary) को पूरे 1 साल हो गए हैं। 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर एक्टर मृत पाए गए थे। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा था। सुशांत आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा है। तो चलिए आज उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से।

सुशांत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ( shahrukh khan) की फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। बता दें कि सुशांत शाहरुख को अपना आदर्श मानते थे। सुशांत ने एक बार एक इंटरव्टू में बताया था कि फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने मुझे काफी प्रभावित किया था। शाहरुख ने मेरा एक कन्फ्यूजन दूर कर दिया। उन्हें देखकर मुझे पता चल गया कि मुझे क्या बनना चाहिए।'

सुशांत आगे कहते हैं कि 'फिल्म 90 के दशक की शुरूआत में रिलीज हुई थी, तब इकॉनमी खुलनी शुरू हुई थी। हम कोको कोला के कैन्स पहली बार देख रहे थे, हमारे देश में इंटरनैशनल ब्रैंड्स आ रहे थे। उस दौर में मुझे ये समझ नहीं आ रहा था कि वेस्टर्न कल्चर को अपनाना सही रहेगा या अपनी भारतीय संस्कृति को। फिर जब शाहरुख की DDLJ आई तब मेरा ये कन्फ्यूजन दूर हुआ। मैं शायद उस वक्त 5वीं क्लास में था। फिल्म में राज का किरदार निभा रहे शाहरुख ने हमें ये बताया कि बीयर पीना कितना कूल है... लेकिन इसके साथ उसने सिमरन के लिए उसके पिता की इजाजत का इंतजार भी किया। यह एक संतुलन था। उभरते हुए भारत के लिए एक आदर्श शादी और भारत अपनी संस्कृति को बचाने की कोशिश कर रहा था।'

अन्य समाचार