NCB के समीर वानखेड़े ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत मामले में दोषियों को सजा दिलाएंगे

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (​एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक आईआरएस समीर वानखेड़े ने अभिनेता के मौत से जुड़े ड्रग जांच के बारे में सीएनएन-न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस मामले में जांच के आगे बढ़ने को लेकर वानखेड़े ने कहा कि उन्हें इस मामले में दोषसिद्धि का भरोसा है. उन्होंने कहा कि एजेंसी मजबूत सबूतों को हासिल करने में कामयाब रही है, दोनों दवाओं की बरामदगी और इससे गैर-कानूनी तरीके से हासिल वित्तीय आय व इस दौरान हुई बातचीत के सबूतों को हमने प्रमाणित किया है. इन सबों के आधार पर वानखेड़े ने कहा कि यह केस बिल्कुल ठोस और स्पष्ट है.

सुशांत (34) पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में मृत मिले थे. धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता हासिल करने वाले सुशांत ने निर्देशक अभिषेक कपूर की 2013 में आई फिल्म 'काय पो छे' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. दोनों ने 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' में भी साथ काम किया था.

अन्य समाचार