'सब मार्केटिंग का हिस्सा है और लोग बेवकूफ नहीं', Indian Idol को लेकर ऐसा क्यों बोले सोनू निगम

मुंबई, 14 जून: सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महान गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के एक इंटरव्यू से छिड़ा विवाद अभी तक जारी है और इसमें लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। हाल ही में एक नया विवाद उस वक्त खड़ा हो गया, जब इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता रहे अभिजीत सावंत ने कहा कि इस रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट के गायन की क्षमता से ज्यादा उनकी गरीबी की कहानियों पर फोकस किया जाता है। अभिजीत सावंत के इस बयान को लेकर अब सोनू निगम सामने आए हैं और उन्हें जवाब दिया है।

एक न्यूज पेपर को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सोनू निगम ने अभिजीत सावंत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट से जुड़ी उनकी गरीबी और संघर्ष की कहानियां दिखाई जाती हैं, तो इसकी वजह है कि ये कहानियां दर्शकों पर असर डालती हैं। अगर ये कहानियां शो के लिए जरूरी नहीं होती, तो नहीं दिखाई जाती। मैं अपने दिल की गहराई से कह सकता हूं कि ऐसी कहानियां काम करती हैं।'
सोनू निगम ने आगे कहा, 'ये सब मार्केटिंग का हिस्सा है और लोग बेवकूफ नहीं हैं। दर्शकों का दिल सही जगह पर है। मैं यह भी मानता हूं कि रियलिटी शो के कंटेस्टेंट बेहद प्रतिभाशाली हैं। वो सभी धुरंधर हैं। दूसरी बात, कि मनोरंजन की परिभाषा अलग-अलग लोगों के लिए अलग होती है। हाल ही में, मैं एक कोरियाई फिल्म देख रहा था और मैंने इससे अपना जुड़ाव महसूस किया, क्योंकि उस फिल्म ने मुझे मेरे संघर्षों की याद दिला दी। लेकिन, यही फिल्म किसी और के लिए बोरिंग भी हो सकती है।'
अपने इंटरव्यू में इंडियन आइडल का बचाव करते हुए सोनू निगम ने कहा, 'किसी म्यूजिक रियलिटी शो पर कमेंट करने वाला मैं कौन होता हूं? ये शो अच्छा कर रहे हैं, बड़ी संख्या में दर्शक उन्हें देख रहे हैं और कंटेस्टेंट उम्मीद से कहीं बढ़कर गा रहे हैं।' आपको बता दें कि इससे पहले सोनू निगम ने किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार को लेकर उठे विवाद पर भी इंडियन आइडल और अमित कुमार का पक्ष लेते हुए कहा था कि कुछ लोग बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं।
अभिजीत सावंत ने न्यूज चैनल आज तक से बात करते हुए कहा था, 'अगर आप रिजनल रिएलिटी शो को देखें, तो वहां दर्शकों को शायद ही किसी कंटेस्टेंट के बैकग्राउंड के बारे में कोई जानकारी होगी। वहां फोकस केवल सिंगर्स की सिंगिंग पर होता है। लेकिन, हिंदी रिएलिटी शो में कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानियों को भुनाया जाता है, सारा फोकस केवल उन कहानियों पर ही होता है।'
गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन आइडल ने किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष एपिसोड आयोजित किया था, जिसमें उनके बेटे अमित कुमार गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। इस एपिसोड को लेकर जब कुछ कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर सवाल उठे तो अमित कुमार ने कहा कि उन्होंने शो में कंटेस्टेंट की तारीफ इसलिए की, क्योंकि शो के निर्माताओं ने उनसे अपनी राय को अलग रखते हुए, ऐसा करने के लिए कहा था। अमित कुमार के इस बयान को लेकर आदित्य नारायण और मनोज मुंतशिर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
वहीं, अमित कुमार को लेकर उठे विवाद पर सोनू निगम ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'अमित कुमार बहुत बड़े आदमी हैं और महान गायक किशोर कुमार जी के बेटे हैं। इंडस्ट्री में अमित कुमार काफी पहले से हैं और उन्होंने बॉलीवुड को काफी कुछ दिया है। वो सीधे आदमी हैं, शरीफ आदमी हैं, कभी कुछ बोलते नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग उनकी खामोशी का फायदा उठा रहे हैं। मैं गुजारिश करना चाहूंगा कि इस विवाद को अब खत्म कर देना चाहिए।'
सोनू निगम ने आगे कहा, 'अमित कुमार ने ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे लगे कि उन्होंने इंडियन आइडल की बुराई की है। उन्होंने बहुत सीधे तरीके से ये बताया किशो के निर्माताओं ने उनसे कहा कि शो के कंटेस्टेंट का उत्साह बढ़ाना है और अमित कुमार ने वही किया। इसमें ना अमित कुमार की कोई गलती है और ना ही यहां इंडियन आइडल गलत है। गलत वो लोग हैं, जो बार-बार इस सामान्य सी बात को एक बड़ा मुद्दा बना रहे हैं।'
15 मिनट के रोल में ही 'गाड़ दिया झंडा', जानिए कौन हैं Family Man-2 के 'चेल्लम सर'
source: oneindia.com

अन्य समाचार