Back to Action: बिग बी के बाद भूमि की भी फिल्म सेट पर वापसी, कैमरे के सामने लौटने का एहसास बयां किया

विस्तार


अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के बाद फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। मुंबई में फिल्म सेट पर महीनों बाद वापसी करते हुए उन्हें अलग ही अहसास हो रहा है। भूमि का कहना है कि सेट पर लौटने के लिए वह 'छटपटा' रही थीं और इस शहर में दोबारा काम शुरू करने लायक होने को भी वह अपना सौभाग्य मानती हैं।
भूमि बताती हैं, 'सेट पर लौट कर काम शुरू करने के लिए मैं व्याकुल थी। महाराष्ट्र में अनलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होते ही शूटिंग के लिए अपने घर से निकल पाने को मैं अपना सौभाग्य समझती हूं। बीते साल भर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत कुछ झेला है और इस महामारी ने इंडस्ट्री को तबाही की कगार पर धकेल दिया है।'
फिल्म बिरादरी के सदस्यों के लिए वैक्सिनेशन अभियान चलाने के लिए भूमि इंडस्ट्री के लीडरों की दिल खोल कर प्रशंसा करती हैं। भूमि के मेंटोर आदित्य चोपड़ा ने इस अभियान की अगुवाई की, जिन्होंने इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को टीका लगाने की पहल शुरू की थी। इस वैक्सिनेशन अभियान में करण जौहर और फरहान अख्तर से लेकर हर किसी ने अपना योगदान दिया है तथा फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य लोग भी सामने आ रहे हैं।
भूमि कहती हैं, 'मुझे यकीन है कि हर प्रोड्यूसर यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं उठा रखेगा कि इंडस्ट्री का कामकाज फिर से शुरू हो जाए। फिल्म बिरादरी का टीकाकरण करने हेतु इंडस्ट्री के लीडरों का सामने आना अद्भुत बात है, क्योंकि इस वक्त यह कदम उठाने की सख्त जरूरत थी। हम एक बेहद आत्मीय माहौल में काम करते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुरक्षा का महत्व सर्वाधिक और सर्वोपरि है।''
अपनी बात खत्म करते हुए भूमि कहती हैं, ''वैक्सिनेशन से जोखिम काफी हद तक घट जाएगा। इससे हमारी इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को काम शुरू करने में मदद मिलेगी और उनके परिवारों को वित्तीय सहारा मिल सकेगा। इन मजदूरों और उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है क्योंकि पूरी महामारी के दौरान उन्होंने मुसीबतों का नरक झेला है।''

अन्य समाचार