अपने बेबू सुशांत की यादों में खोईं रिया चक्रवर्ती, कहा- 'वापस आ जाओ, मालपूआ दूंगी'

सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है। बीते कल उनकी पहली बरसी थी और इस दौरान उन फैंस से लेकर उनके दोस्तों तक ने उन्हें याद किया। इसी लिस्ट में शामिल रहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती। जी हाँ, रिया ने भी उनके लिए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है। आप देख सकते हैं इस पोस्ट के साथ रिया ने अपनी और सुशांत की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट के जरिये रिया चक्रवर्ती ने बताया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को बहुत मिस कर रही हैं।

View this post on Instagram A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)
A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)
अपने भावनात्मक पोस्ट में रिया ने लिखा है, ''एक भी पल अब तक ऐसा नहीं बीता है, जब मुझे लगा हो कि तुम यहां नहीं हो। वे कहते हैं कि वक्त सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन तुम ही तो मेरे वक्त और सबकुछ थे। मैं जानती हूं कि अब तुम मेरे गार्जियन एंजेल हो और मुझे चांद से अपने टेलिस्कोप से देख रहे हो और प्रोटेक्ट कर रहे हो। मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओ और मुझे ले जाओ, मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं- मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो।''
वही आगे रिया ने लिखा है, 'ये मुझे हर दिन तोड़ता है, फिर मैं तुम्हारी बात याद करती हूं, जो तुम कहते थे- तुम्हारे पास ये है।।।, और मैं आगे बढ़ जाती हूं। मेरी भावनाओं का बांध हर दिन टूट जाता है, जब मैं सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं हो। ये लिखते हुए मेरा दिल दुखता है।।। ये महसूस करते हुए मेरा दिल दुखता है। तुम्हारे बिना कोई जिंदगी नहीं है, तुम अपने साथ मेरे लिए जिंदगी का मतलब ले गए।''
इसी के साथ आगे रिया ने लिखा है- 'ये जगह किसी भी कीमत पर भरी नहीं जा सकती है।। तुम्हारे बिना मैं अकेली हूं।।।। मेरे प्यार लड़के, मैं तुम्हें हर दिन मालपूआ देने का वादा करती हूं और इस दुनिया में मौजूद क्वांटम फिजिक्स की हर किताब पढ़ूंगी। प्लीज मेरे पास वापस आ जाओ। मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार।।।। बेबू और पुटपुट हमेशा के लिए।' वैसे सुशांत की पहली बरसी पर भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, अभिषेक कपूर, मुकेश छाबड़ा सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी थी।
पुरानी रंजिश के तहत बुलेरो से कुचले गए बाइक सवार मां-बेटे, मौत
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट पर लगे आरोपों को लेकर एक्शन में आए सीएम योगी, मांगी मामले की विस्तृत रिपोर्ट

अन्य समाचार